उदयपुर.प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सबसे अधिक मारमारी वाले कॉमर्स कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने सोमवार को खूब हंगामा किया। छात्र नेता प्रशासनिक भवन के अन्दर घुस गए, जहां प्रशासनिक अधिकारियों से उनकी जमकर तकरार हुई। इसके बाद बीकॉम में 100 व एमकॉम के सभी विषयों में 20-20 सीटें बढ़ा दी गई। अब प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों को मंगलवार सुबह 9 बजे काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है, जिन्हें मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र नेता हिमांशु चौधरी, सुविवि के पूर्व अध्यक्ष परमवीर सिंह चूण्डावत आदि के नेतृत्व में छात्र प्रशासनिक भवन में घुस गए। वहां लगभग घंटेभर वार्ता चली। वाणिज्य महाविद्यालय के डीन प्रो. विजय श्रीमाली ने बताया कि कॉलेज में पहले ही 800 से बढ़ाकर 1100 सीटें की जा चुकी हैं। विवि प्रशासन ने भी सीटें बढ़ाने में असमर्थता जताई लेकिन छात्र नेता अडे रहे। आखिरकार कॉमर्स कॉलेज प्रशासन ने विवि से लाइब्रेरी की सुविधा के लिए अतिरिक्त संसाधन देने पर सीटें बढ़ाने पर सहमति जताई। वहीं एमकॉम में 20 सेल्फ फाइनेंस की सीटें बढ़ाना भी तय हुआ।
साक्षात्कार 16 को
कॉमर्स कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के सभी अभ्यर्थियों को 16 जुलाई को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इसके बाद कॉलेज में गुरूवार से कुछ विषयों में विधिवत सेशन शुरू कर दिया जाएगा।
त्रुटियां दूर करने की मांग
साइंस कॉलेज में छात्र नेता नरेन्द्र पाल सिंह अहाड़ा के नेतृत्व में परिणामों की त्रुटियां दूर करने की मांग की गई। छात्रों ने बाद में कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा।
आट्र्स में सेशन शुरू
कला महाविद्यालय में सोमवार को विधिवत सेशन शुरू हो गया। पहले दिन छात्र नेता मोहित नायक के नेतृत्व में विद्यार्थियों का स्वागत किया गया व टाइम टेबल के बारे में बताया गया। – See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/fiercely-commotion-extendable-to-100-seats/1166314.html#sthash.ORFm3BRU.dpuf