उदयपुर। २० साल पुराने काले हिरन के शिकार के मामले में बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को पांच साल की सजा हो गयी है, सलमान की सज़ा को लेकर उनके फेन्स में काफी मायूसी है, सलमान खान को आज के युग का हातिम ताई भी कहा जाता है,.क्यों कि सलमान अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा जरूरतमंद लोगों को दान कर देते है। अपने beeing ह्यूमन संस्था के तहत सलमान बंद मुट्ठी से ऐसे ऐसे लोगों की सहायता कर देते है जिनकी पुरे जहाँ में किसी ना सुनी हो, और अपनी हातिम ताई रुतबे के लिए वो हर दिल पर राज करते है। यही नहीं सलमान बच्चों के बिच भी उतने ही प्रिय है। सलमान के जेल जाने पर कई बच्चे भी उनकी सजा कम होने और उन्हें बेल मिल जाने की प्रार्थना कर रहे है और प्रार्थना करने वालों में राजस्थान के उदयपुर के वे बच्चे भी प्रार्थना कर रहे जो मेंटली डिसेबल है, और उसकी वजह हे सलमान द्वारा उनके प्रति जताया गया प्यार, जब सलमान खान प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग करने के लिए उदयपुर kumbhalgarh आये थे तब विशवास समर्पित मंदबुद्धि विद्यालय की सचिव सरिता कपूर अपने विद्यालय में पढने वाले मेंटली डिसेबल बच्चों को सलमान खान से मिलवाने ले गयी थी। जब सरिता कपूर बच्चों को मिलवाने के लिए निकली थी तब उन्हें भी नहीं पता था कि वे बच्चों से मिलेगें भी या नहीं, लेकिन जैसे ही सलमान खान ने सूना कि उनसे मिलने के लिए कुछ बच्चे आये है तो सलमान अपनी साड़ी शूटिंग छोड़ कर बच्चों के बिच में आगये, सबके लिए खाने पिने का इंतज़ाम करवाया। सलमान बच्चों के साथ काफी देर तक खेलते रहे बतियाते रही। मेंटली डिसेबल यह बच्चे चाहे कोई बात समझे ना समझे लेकिन मोहब्बत्ब समझते है और इसीलिए वे सलमान खान की बच्चों के लोइए मोहब्बत को इन्होने महसूस किया। आज जब उन्हें सलमान की सजा के बारे में पता चला तो सलमान को याद कर वे प्रार्थना के लिए खड़े हो गए। अदालत का अपना काम है और कोर्ट के आदेश में कोई हस्तक्षेप भी नहीं लेकिन सलमान के फेंस और बच्चों के दिल से पूछे तो शायाद सलाम की सजा के लिए सभी को काफी बुरा लग रहा है।
https://youtu.be/ofl9yschybc