उदयपुर। प्रतापनगर थाने में एक व्यक्ति ने पिता-पुत्र के खिलाफ उधार दी गई राशि की दोगुनी राशि मांगने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार खेमपुरा निवासी भैरूलाल पुत्र उदा डांगी ने रेलवे फाटक के पास रहने वाले त्रिलोकसिंह पुत्र लाभसिंह और उसके पुत्र अंशुमनसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया। भैरूलाल ने रिपोर्ट में बताया कि वह आरोपी त्रिलोकसिंह का अच्छा मित्र था। कुछ समय पूर्व उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसने आरोपी से दस लाख रुपए उधार लिए थे, जिसके एवज में उसने चैक और स्टॉम्प दिए थे। इस बीच भैरूलाल ने बतौर ब्याज तीन लाख रुपए त्रिलोकसिंह को दे दिए। कुछ समय बीत जाने के बाद आरोपी पिता-पुत्र ने उससे बीस लाख रुपए की मांग की। इस पर भैरूलाल ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज करा जांच शुरू कर दी।
दुकान से लाखों की नकदी चोरी
उदयपुर। घंटाघर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान का शटर तोड़कर चोर लाखों का सामान चुरा ले गए।
पुलिस के अनुसार न्यू अहिंसापुरी निवासी ललित कुमार पुत्र बहादुरमल मेहता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मोहली चोहट्टा में सागर इलेक्ट्रोनिक्स के नाम से एक दुकान है।
इस दुकान में गत रात्रि को अज्ञात चोर शटर को तोड़कर वहां से मोबाइल व दुकान के मेज से दो लाख रुपए की नकदी चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ललित मेहता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जीप चोरी
प्रतापनगर क्षेत्र के सुशील पुत्र रघुवीर शर्मा हाल मैनेजर केएस गोदाम ने रिपोर्ट में बताया कि उसने शोरूम के बाहर उसकी एक स्कार्पियों जीप खड़ी की थी। 31 मार्च की दोपहर को अज्ञात चोर शोरूम के बाहर खड़ी स्कार्पियों को दूसरी चाबी से स्टार्ट कर चुरा ले गए।
पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Date: