उदयपुर। विश्व प्रसिद्ध झील फतहसागर अब छलकने के लिए आतुर है। झील में भराव क्षमता साढ़े १२ फीट पहुंच चुकी है। महज आधा फीट पानी की आवक होने के बाद फतहसागर झील की चादर चल जाएगी, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। मदार नहर से पानी की आवक लगातार बनी हुई है, जिसमें जांबुडिय़ा की नाल और छोटा मदार से पानी आ रहा है। उधर बड़ा मदार भी लगभग भर चुका है। अभी मदार नहर तीन फीट चल रही है।
शहरवासी फतह सागर को छलकता हुआ देखने के लिए बार-बार चक्कर लगा रहे है। कल शाम से देर रात तक फहतसागर पर शहरवासियों की खासी भीड़ जमा थी। बारिश थम गई है, लेकिन जलाशयों से पानी की आवक जारी है। सीसारमा से पानी की आवक लगातार जारी रहने से स्वरूप सागर के गेट खुले हुए हैं। पानी यूआईटी पुलिया के ऊपर से बहकर आयड़ में जा रहा है। आयड़ भी लगातार बह रही है। सिंचाई विभाग के अधिकारी अशोक बाबेल के अनुसार पानी की आवक जलाशयों में चारो तरफ से बनी हुई है। सभी पर हम बराबर नजऱ रखे हुए हैं। अगर जरूरत पड़ी, तो बड़ा मदार के गेट खोले जाएंगे, जिससे फतहसागर में पानी की आवक तेज हो जाएगी, लेकिन अभी ऐसी जरूरत महसूस नहीं की जा रही है।