उदयपुर। स्वरूपसागर लिंक नहर से पानी की आवक जारी रहने से 13 फीट पूर्ण भराव स्तर वाले फतहसागर का जलस्तर रविवार सुबह 6 फीट 2 इंच हो गया। लिंक नहर के गेट खोलने से पहले शनिवार सुबह फतहसागर का जलस्तर करीब 4 फीट था। बारिश होने से लेकसिटी के तापमान में लगातार गिरावट जारी है। हालांकि रविवार सुबह शहर में थोड़ी धूप खिली रही, लेकिन बादलों की मौजूदगी अभी भी बनी हुई है।
जलसंसाधन विभाग के एक्सईएन गोपाल दाणा ने बताया कि सीसारमा नदी से पीछोला में आवक बनी हुई है। पीछोला में सीसारमा से आवक बनी रहेगी तब तक लिंक नहर से पीछोला का पानी फतहसागर की ओर डायवर्ट होता रहेगा।
इधर पीछोला का जलस्तर रविवार सुबह 9 फीट 3 इंच था। सीसारमा नदी में नांदेश्वर चैनल के साथ ही देवास टनल से भी पानी की आवक हो रही है। फतहसागर में लिंक नहर के साथ ही मदार नहर से मामूली आवक अभी जारी है।
इधर कैचमेंट में बीती रात तेज बारिश होने से गोवर्धन सागर पर चादर चलने का क्रम रविवार को भी बना रहा।
बीती रात हुई बारिश से बड़ी तालाब का जलस्तर बढ़कर 12 फीट, मदार छोटा तालाब का 16 फीट 11 इंच, मदार बड़ा तालाब का 9 फीट 6 इंच, उदयसागर का 17 फीट 3 इंच हो गया है। जयसमंद सहित अन्य जलाशयों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है।
पानी देखने झील व सीसारमा नदी किनारे लगी लोगों की भीड़ :
लंबे समय बाद झीलों में रफ्तार से पानी की आवक होने से रविवार को सुबह से ही पीछोला व फतहसागर किनारे पानी देखने वालों की भीड़ लगी रही। सीसारमा नदी के किनारे भी सुबह से लोगों का पहुंचना बना रहा।