रात १० बजे छलका फतहसागर, शहर के गर बाशिंदे के चहरे से छलकी फतहसागर छलकने की ख़ुशी ।
उदयपुर। शहर के हर बाशिंदे के दिल के करीब ऐतिहासिक खूबसूरत झील फतहसागर आज लबालब हो कर छलक पड़ी। जैसे ही रात १० बजे फतह सागर के पानी ने झील की हदें पार कर चादर के रूप में गिरना शुरू किया, लोगों के चेहरों पे एक अलग तरह की ख़ुशी झलक गयी जो सिर्फ छलकते फतहसागर को देख कर ही झलकती है । वहां खड़े लोगों के मोबाइल के कैमरे खुल गए और पल भर में फतह सागर के छलकने की खबर पुरे शहर में आग की तरह फेल फ़ैल गयी व्हाट्सप्प और फेसबुक पर पल भर में ढेरों फोटो शेयर हो गए । कई जोशीले शहर वासी अपने प्यारे फतहसागर को छलकते देखने के लिए रात में ही पहुचने लग गए ।
लेकसिटी में आज दिनभर बिजली की कडकडाहट के साथ मूसलाधार बारिश का दौर चलता रहा। शहर की कई सडकें जलमग्न हो गई।
लेकसिटी में लगी बारिश का झडी का दौर चौथे दिन भी जारी रहा। शहर के सौन्दर्य को चार चांद लगाने वाली ऐतिहासिक पीछोला झील व फतहसागर झीलें लबालब हो गई है। सीसारमा नदी से हो रही लगातार आवक के चलते स्वरूपसागर के तीन गेट सवा-सवा फिट खोले गए है, जिससे पानी यूआईटी पुलिया होता हुआ आयड नदी में समां रहा है। आज भी उदयसागर के दोनों गेट एक-एक फिट खुले रहे वहीं जलस्तर में भी लगातार बढोतरी हो रही है।
मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन एवं सहायता) रोहित गुप्ता ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस उप अधीक्षकों व तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी नदी-नालों, बांध, तालाबों एवं बहाव वाले क्षेत्रों पर पूर्ण निगरानी रखें तथा संभावित आपात स्थिति से बचाव के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें।