खुशियों का सागर – फतह सागर

Date:

उदयपुर, इंतजार की घड़ियाँ समाप्त हुई और जिस पल का हर उदयपुरवासी को इंतजार था जिसका पहला सवाल यही था कि फतहसागर छलका या नहीं सभी को उम्मीदों को पूरा करते हुए फतहसागर बुधवारदिन में छलक उठा और ओवरफ्लो गेट से चादर चल पडी जिसको देखने के लिए शहर उमड पडा। दिन में हुई घंटा भर बारिश से मौसम भी खुशगुवार हो गया।

लंबे इतजार के बाद आखिर फतहसागर अपनी भराव क्षमता १३ फिट पर पहुंच गया और ओवरफ्लो पर चादर चल गई। सुबह से बच्चे-बुढे फतहसागर के चक्कर लगा रहे थे कि फतहसागर छलका या नहीं और आखिरी के घंटों में तो कई लोग वहीं खडे होरक चादर चलने का इंतजार करने लगे और जैसे ही चादर चली लोग खुशी से चिल्ला उठे। नौजवान एक दूसरे को मोबाइल पर अपने साथियों को फतहसागर पर चादर चलने की खबर को खुशी-खुशी सुनाते रहे। मिनटों में वहीं खडे-खडे कई युवाओं ने फतहसागर चादर चलने का फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते खबर शहर में आग की तरह फ़ैल गई और दोपहर ३.३० बजे चली चादर की खबर सुनते ही मात्र आधे घंटे में ओवरफ्लो पर मानो सारा शहर जमा हो गया और रोड जाम हो गया। घंटे भर में ही पुलिस को ट्राफिक की विशेष व्यवस्था करनी पडी और फतहसागर पर चार पहिया वाहनों के लिये एकतरफा यातायात किया गया। इधर सुबह ११ बजे शुरू हुई बारिश एक घंटे तक चलती रही। तेज रिमझिम बारीश के साथ मौसम खुशगवार हो गया। सीसारमा नदी में भी पानी की बराबर आवक बनने से स्वरूप सागर के गेट एक-एक फिट खुले रहे। बडा मदार, छोटा मदार पर भी चादर चलने से आयड नदी अपने पूरे वेग से बह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Benefits of joining a granny hookup site

Benefits of joining a granny hookup siteIf you are...

Why choose an asia dating site?

Why choose an asia dating site?There are many reasoned...

Join our china chat rooms and find love

Join our china chat rooms and find loveChina chat...