उदयपुर । चेहरों को कैसे खूबसूरत बनाया जाये, फैशल कैसे किया जाये, फेस पर किस तरह के प्रॉडक्ट का प्रयोग किया जाये जिससे चेहरे में निखार आ जाये,बालों की सुंदरता कैसे बढ़ाई जाये,उनका शेप कैसे रखा जाये, बालों की लंबाई के अनुसार स्टाइल, कट और कलर्स का सलेक्शन कैसे किया जाये, कुछ ऐसे ही टिप्स देने और प्रेक्टिकल के साथ हेयर और ब्यूटी एक्सपर्ट ने मंगलवार को मॉडल्स को तैयार किया तो हर कोई अचंभित हो गया।
मौका था सेन क्षौर कलाकार मण्डल,उदयपुर की और से आयोजित हेयर , मेकअॅप प्रशिक्षण सेमिनार और अवार्ड सेरेमनी का ।
शोभागपुरा स्थित होटल एम्बियंस में प्रातः 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध हेयर एक्सपर्ट हरीश भाटीया, उदय टके व श्याम भाटिया ने हेयर कटींग का लाइव
प्रशिक्षण दिया। तथा मेकअप एक्सपर्ट यदु शर्मा ने ब्राईडल मेकअप का लाईव डेमो करके दिखाया।
रंग बिरंगे परिधानों में रेम्प पर उतरे मॉडल्स
सेन क्षौर कलाकार मण्डल की और से आयोजित हेयर एंड ब्यूटी सेमिनार के पश्चात फैशन शो का आयोजन हुआ। इसमें कुछ जेन्ट्स मॉडल्स खड़े बालों को नीला-पीला रंग किये दिख तो फिमेल मॉडल्स बालों के फैंटेसी लुक के साथ दिखाई दीं। आयोजक अशोक पालीवाल ने बताया कि मॉडल्स ने फैशन डिजाइनर राजेश शर्मा के निर्देशन में रैम्प पर कैट वाक किया। मकसद यह था कि शरीर की बनावट और अपने चेहरे के अनुसार बालों को तैयार कर अलग पहचान बनाई जा सकती है। सेमिनार में 250 से अधिक हेयर एक्सपर्ट ने एडवांस हेयर कट, डिजाइन के अलावा कलर, फैंटेसी लुक, ब्राइडल स्टाइल, बियर्ड आदि के बारे में जाना।
शहर की प्रतिभाओं को मिला कॉमरेड बी एल बारबर अवार्ड-
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत शहर की 50 से अधिक प्रतिभाओं को कॉमरेड बी एल बारबर अवार्ड से नवाजा गया। प्रतिभाओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इनको मिला अवार्ड – कर्नाटक के प्रसिद्ध हेयर एक्सपर्ट उद्योगपति रमेश बाबु, हरिश भाटिया, श्याम भाटिया, उदय टके, उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान किरण माहेश्वरी, प्रिता भार्गव, मथुरालाल भाया जी, राजेन्द्र कुमार सेन, श्यामलाल सेन, शम्भुलाल सेन, कृष्णा राठौड़, राजेश सिंघवी , डी.एस पालीवाल, राजदीप शर्मा, ताराचन्द्र घवारिया, अख्तर खान, राजेश शर्मा, माला सुखवाल, नारायण बारबर, राधाकिशन, दीप लाल, हेमराज शिुशु, कन्हैयालाल सेन, मन्जु शर्मा, रामचन्द्र सेन, भगवान लाल सेन, मधु सरिन, राकेश सेन, पंकज चितौडा, विजंय पांडिया, राजकुमार पहाड़, भरत वादवानी, मनीषा जैन, ओ.पी गहलोत, मनजीत के. बंसल, सुषमा कुमावत, यद भुषण शर्मा, लीना शर्मा, सुधा शर्मा, विष्णु कुमार सेन, डाॅ. आनन्द गुप्ता, नीता पारेख, जगदीश भाटी, राजेश दाडीवाला, बनवारी तॅवर, कमलेश सेन, रामराज मिरद्वाल, फैजान अहमद, हेमन्त सेन, व बंशीलाल डांगी को वर्ष 2018 का बी एल बारबर अवार्ड प्रदान किया।