उदयपुर, हिरणमगरी क्षेत्र निवासी युवक की विषाक्त सेवन करने से मृत्यु हो गई।सराडा कस्बे के सदकडी गांव निवासी युवती ने कमरे में फासी लगा खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के हिरणमगरी बप्पारावल नगर सेक्टर ६ निवासी निरज(३६) पुत्र टीकमदास सिंधी ने बुधवार रात में सेल्फोस पाउडर का सेवन कर आत्म हत्या करली। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पूछताछ में पता चला कि निरज अशोक नगर क्षैत्र में फल का थैला लगाता हैं तथा कर्जा होने से परेशान था। पत्नि बहिन के विवाह के लिए पीहर कैलाश कोलोनी गई थी। बुधवार को वह घर पर अकेला था। गुरूवार सवेरे फ़ोन नहीं उठाने पर मित्र इन्द्र बजाज उसके घर गया। वहां देखा तो वह पलंग पर लेटा था। इस पर पडोसियों की मदद से किवाड तोडा तो वह मृत अवस्था में मिलने पर पुलिस को सूचना दी। इसी तरह सराडा कस्बे के सदकडी गांव निवासी दौपता(२२) पुत्री शंकरलाल मीणा ने बुधवार रात में अपने मकान में फासी लगा खुदकुशी कर ली।पुलिस ने मोके से उसके हाथ का लिखा सुसाईड नॉट कब्जे में लिया। जिसमें उसने स्वयं की इच्छा से आत्महत्या करने व परिजनों को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। पूछताछ में पता चला कि दौपता कोटा में एसटीसी कर रही थी। ३-४ दिन पहले गांव आई थी। माता व पिता गत दिनों से यात्रा पर गये थे।इस पर पुलिस ने मृतका को फंदे से निचे उतार उसके माता पिता को हादसे की सूचना दी है। जिनके आने पर पोस्टमार्टम होगा। शव उसके घर पडा हुआ है।