उदयपुर। शहर के चित्रकूट नगर निवासी मदनलाल गमेती का एक्सीडेंट क्या हुआ परिवार को भूखों मरने की नोबत आगई है। गरीबी के हाल में अपनी लाचार पत्नी और घायल बच्चों के साथ एक ही कमरे में पड़ा हुआ सहायता का इंतज़ार कर रहा है।
पोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार मदन लाल गमेती एक माह पहले २९ मार्च को उदयपुर से गोगुन्दा के लिए अपने परिवार, पत्नी एक बेटा और दो बेटियों के साथ गोगुन्दा के लिए मोटरसाइकिल पर निकला था लेकिन रास्ते में ही कार की चपेट में आ जाने से उसका एक्सीडेंट हो गया। जिससे पूरा परिवार घायल हो गया। उन्हें एम्बी अस्पताल ले जाया गया। एक्सीडेंट में पत्नी की रीड की हड्डी टूट गयी है और लगवा ग्रस्त हो गयी, छोटे बेटे का एक पैर फ्रेक्चर हो गया और खुद का मदन लाल का पैर भी टूट गया ।अस्पताल में भी डॉक्टरों ने पत्नी को १५ दिन तक एडमिट रखा और बाद में खुद को आगे इलाज में असमर्थ बताते हुए छुट्टी करदी। अब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। हाल यह है कि पत्नी हिल भी नहीं सकती पति मदनलाल पैर टूट जाने से खुद लाचार है, छोटे से बेटे का भी पैर टुटा हुआ है और छोटी छोटी बेटियां घायल है। घर में जितना भी राशन था दो दिन में ही ख़तम हो गया। पिछले १० दिनों से घर में ना तो खाने का कुछ सामान है ना ही पत्नी के इलाज के लिए पैसे है। हालत यह है कि बच्चे खाने के लिए पड़ोसियों के कुछ दे जाने का इंतज़ार करते है।
उदयपुर पोस्ट पाठकों को आग्रह करता है कि इस परिवार की सहायता की जाय। यह परिवार चित्रकूट नगर में शिव पब्लिक स्कूल के पास रहता है। हम अपनी तरफ से परिवार तक सहायता पहुचाने की कोशिश कर रहे है आप भी अपनी कोशिश करें। यह बात अगर कसी भामाशाह तक पहुचे तो परिवार की सहायता अवश्य करे। इंसानियत सबसे पहला धर्म है।