पत्नी से मोबाइल पर बात करते हुए चार मंजिल से गिरा अधेड़
उदयपुर। साइफन चौराहे पर एक निर्माणाधीन मकान की चौथी मंजिल से गिरकर अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ उसकी पत्नी से मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगडऩे से वह नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना कल रात साढ़े ११ बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पीटल के मुर्दाघर में रखवाया, जहां आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात सूचना मिली कि साइफन चौराहे पर एक निमार्णाधीन मकान की चौथी मंजिल से एक अधेड़ नीचे गिर पड़ा है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर जाकर शव की तलाशी ली, तो पता चला कि अधेड़ जयपुर के झालरा गांव निवासी परखालाल जाट (४५) पुत्र दीतारात जाट है, जो लंबे समय से उदयपुर में रहकर मजदूरी करता था। परखाराम के साथी मजदूरों ने पुलिस को बताया कि देर रात निर्माणाधीन मकान की चौथी मंजिल की छत पर चहलकदमी करते हुए पत्नी से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गिर पड़ा और मौत हो गई। पुलिस ने रात को ही परिजनों को सूचना दे दी। आज सुबह परिजनों के आने पर अंबामाता पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।
Very sad