नकली घी बनाने वाली फेक्ट्री का हुआ भांडाफोड़, भूमि का इकरारनामा और रजिस्ट्री में बड़ा झोल || Wagad Post Bulletin || 10-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – डुंगरपुर शहर में दीपावली के पहले नकली  घी बनाने वाली फेक्ट्री का हुआ  भांडाफोड़

खबर 2 दीपावली पर्व के मौके पर 31 जरूरतमंद परिवारों को एमएमबी ग्रुप ने जिला कलक्टर के हाथों जरूरतमंद लोगो को राशन सामग्री वितरित कर बाँटी खुशियां

खबर 3875 वर्गफीट भूमि का इकरारनामा और रजिस्ट्री हुई 1750 वर्गफीट की,ओड़ा छोटा निवासी दो लोग व ओड़ा बड़ा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज

खबर 4गलियाकोट रोड़ पर ऑटो रिक्शा पलटने से दंपती गंभीर घायल

………………………………………………………………………………………………………………………..

खबर 1 – डुंगरपुर शहर में दीपावली के पहले नकली घी बनाने वाली फेक्ट्री का हुआ भांडाफोड़

Udaipur.  दीपावली से पहले प्रदेश भर में चल रहे शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत डूँगरपुर शहर के पत्रकार कॉलोनी के एक घर मे चोर दरवाजे के पीछे नकली घी बनाने का कारखाना चल रहा था. डीएसटी टीम के इंचार्ज धर्मवीर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नकली घी  बनाने बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कर करीब 10 नकली घी के टीन  बरामद किये। उधर भनक लगने से आरोपी नरेंद्र पाटीदार मोके से फरार हो गए वही कार्यवाही में दौरान सामने आया कि नकली घी फैक्ट्री  घर के अंदर बनी अलमारी के पीछे ख़ुफ़िया  कमरे में चल रहा था। किसी को कानों  कान ख़बर ना हो इसलिए नकली घी का कारखान घर में चलता था इधर फ़ूड इंस्पेक्टर ने भी मौके पर पहुँच कर घी का सैंपल भी लिया। नकली घी को बनाने में सोया तेल, वनस्पति घी, कुछ मात्रा में असली देशी घी और खुशबू के लिए एसेंस का इस्तेमाल किया जाता है । मौके पर कोतवाल दिलीपदान सहित फ़ूड सेफ्टी टीम पहुची।  दीपावली नजदिक है, ऐसे में बहुत तेजी से नकली माल को बाजारों मेें खपाया जाता है।

 

खबर 2दीपावली पर्व के मौके पर 31 जरूरतमंद परिवारों को एमएमबी ग्रुप ने जिला कलक्टर के हाथों जरूरतमंद लोगो को राशन सामग्री वितरित कर बाँटी खुशियां

Udaipur. ईद की तरह दीपावली भी हर जरूरतमंद परिवार खुशी से मनाएं, इसी तमन्ना को लेकर एम एम  बी डूंगरपुर की और से मंगलवार को दीपावली पूर्व सभी समुदाय के 31 जरूरतमंद परिवारो को एक माह का निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम ग्रूप के आफिस ऐ के मोटर गैराज नेमिनाथ जैन के सामने पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जिला कलेक्टर जनाब सुरेश कुमार जी ओला ,पर्व राज्य मंत्री जनाब असरार साहब, प्रभूलाल जी पटेल, जगदीश जी,हाजी अख्तर हुसैन मलिक ,विक्रांत चौबीसा थे प्रारम्भ मे जिला कलेक्टर साहब का इस्तकबाल एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने किया व ग्रूप के सभी कार्यो से अवगत कराया जिला कलेक्टर साहब के द्वारा ग्रूप के कार्यो कि तारीफ करते हुए बताया कि हमारा देश सूफी सन्तो का देश और जिस तरिके एम एम बी ग्रूप मस्तान बाबा की याद मे सभी धर्मो के जरूरतमंद लोगो को हर त्यौहार पर राशन वितरित करते है ये सभी के लिए एक मिसाल है,असरार एहमद खान बताया कि ग्रूप के द्वारा डूंगरपुर जिले मे कौमी एकता के जो कार्य किए जा रहे वो काफी सराहनीय है जब कोई जरूरतमंद आता ग्रूप की और से भामाशाहो का सहयोग लेकर उसको सहयोग किया जाता है,ग्रूप सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि मस्तान बाबा कि सभी को यही शिक्षा देते थे कि जरूरतमंद लोगो कि मदद करो व इसमे किसी भी तरह का भेदभाव मत करो उन्ही के बतायी हुई शिक्षा के अनुरुप 2007 से ग्रूप लगातार पीड़ित मानवता कि सेवा मे लगा हुआ है ग्रूप द्वारा  आजतक भामाशाहो का सहयोग लेकर 11131 जरूरतमंद परिवारो को राशन कीट दिये जा चुके है आज भी सभी समुदाय के 31 जरूरतमंद परिवारो को राशन कीट, दिपावली के दिये,मास्क वितरित कर उन्हे  दिपावली की शुभकामनाए दी ,ग्रूप कि और से भामाशाह,युनुस खान, जयेश मकात, तन्मय भट,मनिष थदानी,राजेश ,असलम शेर खान,दक्ष शाह,मणीलाल कलाल,प्रभूलाल पटेल, अशोक भट्ट, परेश खुशलानी , इफ्तिखार, इरफान मकरानी,वसीम मकरानी का आभार व्यक्त किया गया,इस मौके पर सदीप सेठीया ,असलम मुलतानी ,साबीर मकरानी,इकराम मोहम्मद मकरानी,सेहजाद मकरानी,देवेन्द्र सुधार, मनोज जैन आदि काफी संख्या मे लोग मोजुद थे, कार्यक्रम की समाप्ति पर आभार की रस्म जगदीश जी ने अदा की।

 

खबर 3875 वर्गफीट भूमि का इकरारनामा और रजिस्ट्री हुई 1750 वर्गफीट की,ओड़ा छोटा निवासी दो लोग व ओड़ा बड़ा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज

Udaipur. 875 वर्गफीट कृषि भूमि का सौदा कर इकरारनामा लिखा गया था। इसके बाद आरोपियों ने परिवादी को धोखे में रख कर 1750 वर्गफीट भूमि की रजिस्ट्री करवा ली। अब विवाद की स्थिति बनने स्थिति सामने आई। इस पर परिवादी तरफ से बिछीवाड़ा पुलिस को इस मामले की शिकायत की गई। इस पर बिछीवाड़ा पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस में ओड़ा छोटा निवासी वीरजी पुत्र लाला पटेल ने गांव के ही भागचंद पुत्र नाथुजी कलाल, अमृतलाल पुत्र नाथुजी कलाल, ओड़ा बड़ा निवासी कृष्णकांत पुत्र देवजी पाटीदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जांच एएसआई नरेंद्रसिंह को दी है। दरअसल, परिवादी की करौली के भुवनेश्वर में कृषि भूमि है। परिवादी ने रुपए की आवश्यकता होने के कारण 875 वर्गफीट कृषि भूमि को बेचने की चर्चा चलाई। इस पर भागचंद ने 1.81 लाख रुपए में खरीदना तय किया। इसका इकरारनामा लिखा गया। इसके बाद रजिस्ट्री कराई गई। 12 अगस्त 2020 को आरोपियों ने स्वामित्व वाली जमीन पर अनाधिकृत रुप से अतिक्रमण करने पर विवाद हो गया। आरोपियों ने कहा कि यह जमीन हमारी है। गांव के पंचों को बुलाया गया। इस पर पटवारी से जानकारी लेने की बात हुई। इसके बाद भूमि के सीमांकन व खाते की नकल लेने पर पता चला कि भागचंद के अलावा अमृतलाल के खाते में भूमि दर्ज होना बताया। इस पर परिवादी के पुत्र ने सब रजिस्ट्रार डूंगरपुर से पंजीयन की नकल प्राप्त की। इस पर परिवादी को आरोपियों की ओर से की गई धोखाधड़ी का पता चला। परिवादी की ओर से किए गए इकरार नामे में 875 वर्ग फीट भूमि का सौदा किया गया था। आरोपियों ने धोखे में रख कर 1750 वर्ग फीट भूमि के बेचान की रजिस्टी करवा ली। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने सुनियोजित षडयंत्र के तहत तय इकरारनामे से अधिक की रजिस्ट्री करवा कर धोखाधड़ी की है।

 

खबर 4गलियाकोट रोड़ पर ऑटो रिक्शा पलटने से दंपती गंभीर घायल

Udaipur. गलियाकोट रोड़ पर एक आरओ वाटर प्लांट के सामने सोमवार शाम को एक ऑटो रिक्शा पलटने से दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से सागवाडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार डूंगरपुर हाल इंद्रा कॉलोनी निवासी हाशिम पुत्र मुंशी शेख और उसकी पत्नी यास्मीन पानीपुरी बेचने का काम करते है। जिसके लिए ऑटो पर पानीपुरी की केबिन बना रखी है। पति -पत्नी दोनों रोजाना गलियाकोट जाकर पानीपुरी का व्यवसाय करते है। शाम को वे पानीपुरी बेचने के लिए गलियाकोट जा रहे थे। इस बीच मुख्य सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर टेंपो बेक़ाबू होकर पलट गया। महिला के दाहिने पैर में फ्रेक्चर हुआ, वही हाशिम को भी गम्भीर चोट आई है। दोनों का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/I7RAFFi_sSs

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

(CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

(CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related