अगर आपको कोई अननॉन नबंर से कॉल कर रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब फेसबुक नया कॉलर आइडी-टाइप ऐप एंड्रायड यूजर्स के लिए लेकर आया है।
हैलो नाम का यह एप फेसबुक से डाटा का इस्तेमाल करके बताता है कि कौन कॉल कर रहा है और अनवांटेड कॉल्स को ब्लॉक करने में मदद करता है। यह एप फेसबुक प्रोफाइल से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के फोन नंबर्स मैच करता है।
आपको बता दें कि यह फीचर केवल तभी काम करता है जब कॉलर ने अपना नंबर फेसबुक के साथ शेयर किया हो। एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
डाउनलोड करने के बाद आपको फेसबुक से साइन-इन कर परमिशन देनी होती है। यह एप आपको खास नबंर्स को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है।
फेसबुक ने लांच किया एक नया एप, जानें खासियत
Date: