तमिलनाडु के सेलम में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है. यहां फेसबुक ने एक 21 वर्षीय युवती की जान ले ली. इस युवती की फ़ोटो किसी अराजक तत्व ने मॉर्फ्ड यानी फ़ोटो से छेड़-छाड़ कर अश्लील फ़ोटो बनायीं.
इस करतूत की बार बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी जब इसे नहीं हटाया गया तो हार कर युवती फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. मृतक युवती सलेम जिले में अपने माता-पिता के साथ रहती थी.
युवती के शव के साथ मिले सुसाइड नोट में जो लिखा है उससे तो यही लगता है कि उसके माता-पिता ने उसकी इस बात पर यकीन नहीं किया था कि वे अश्लील तस्वीरें उसने नहीं भेजी थीं, जिसने भी उन्हें फेसबुक पर पोस्ट किया.
सुसाइड नोट में लिखा है “जीने से क्या फायदा, अगर मेरे माता और पिता ही मुझ पर विश्वास नहीं करते…?” युवती के माता पिता ने ये भी आरोप लगाया कि जब कार्रवाई की मांग की तो एक पुलिस ऑफिसियल ने उनसे रिश्वत मांगी थी.
जबकि जबकि दूसरे पुलिस अधिकारी ने युवती के चरित्र पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए. माता अब दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक पिछले साल ही कैमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुकी इस युवती की तस्वीरें किसी ने उसी के नाम से ही फेसबुक पर पेज बनाकर पोस्ट की थीं.
उसके परिवार का आरोप है कि पुलिस ने 23 जून को दर्ज कराई गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसमें उन अश्लील तस्वीरों को फेसबुक से हटवाने और अपराधी की पहचान कर उसे सज़ा दिलवाने की मांग की गई थी.
पुलिस की मानें तो आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है और उस फेसबुक पेज को ब्लॉक करवा दिया है, जिस पर उसकी तस्वीरें पोस्ट की गई थीं. फेसबुक से उस शख्स के बारे में जानकारी भी मांगी गई है, जिसने वे अश्लील तस्वीरें पोस्ट की थीं.