अध्यापको के लिए शर्मनाक टिपण्णी
अपने योन संबंधों के बारे में चर्चा
उदयपुर ,अपने स्कूल के समय में आपसे जाने अनजाने में गलतियाँ हुई हो किसी को दुःख पहुचाया हो किसी से प्यार का इज़हार नहीं कर सके हो अपने मस्ती भरे पलों को बाँटना चाहते हों तो इसके लिए इनदिनों फेस बुक पर कन्फेशन पेज बन रहे है अलग अलग लोगों ने अपने अपने कन्फेशन पेज बनाये है और ऐसे कन्फेशन पेज शहर की तीन नामी गिरामी स्कूल के भी बनाये गए और इसपर लाइक भी तेजी से हो रहे है । लेकिन हेरानी की बात ये है की यहाँ हाल में पड़ने वाले छात्र छात्राएं और यहाँ से पढ़ चुके छात्र छात्राएं अपने कन्फेशन में या तो सेक्स की बाते शेअर कर रहे है या फिर अपने अध्यापक के लिए अशोभनीय बातें कर रहे है । और इन सब के बारे में सम्बंधित स्कूलों के संस्थापकों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है ।
शोशल नेटवर्किंग फेस बुक के जरिये शहर की प्रतिष्ठित स्कूलों के नाम पर बनाये गए कन्फेशन पेज पर जिस तरह के कन्फेशन और कमेन्ट आरहे है वह हैरान करने वाले ही नहीं बल्कि शर्मनाक भी है । जहाँ छात्र छात्राएं अपने योन संबंधों को खुल कर स्वीकार कर रहे तो कही अपने ही गुरु के बारे में शर्मनाक और अशोभनीय टिपण्णी कर रहे है ।
सेंट पौल , सेंट मेरी और सेंट्रल अकेडमी स्कूल के नाम से बनाये गए कन्फेशन पेज को बने अभी १० दिन से अधिक समय भी नहीं हुआ और इनमे सेकड़ों हजारों की संख्या में लाइक आना शुरू हो गए है । यहाँ आते ही जेसे स्टूडेंट को एक खुला मंच मिल गया और वे यहाँ बेबाक कन्फेशन कर रहे है । कन्फेशन शरारत और मस्ती की हद में होते तो ठीक था लेकिन यहाँ वे अपने प्यार का इज़हार ही नहीं स्कूल टाइम में बनाये गए योन सम्बन्ध के बारे में भी चर्चा कर रहे है । यही नहीं अपने अध्यापकों के बारे में भी ऐसी ही बेहूदा और अशोभनीय टिपण्णी कर रहे है जो शर्मनाक है।
पेज बनाने वाले ने कन्फेशन करने वाले की आईडी तो गुप्त राखी है लेकिन वो स्टूडेंट जिसके बारे में बात कर रहा हे उसका नाम लिख कर उस छात्र , छात्रा , अध्यापक , को बदनाम कर रहा हे ।इस पेज पर स्कूल में बीत रहे मस्ती भरे पलों के बारे में सोम्यता और शालीनता से पोस्ट किया होता वहां तक ठीक था लेकिन बात यहाँ इससे काफी आगे की है जो की स्कूल के लिए वहां पढने वाले बच्चों के लिए और पढ़ाने वाले अध्यापकों के लिए चिंताजनक है ।
इस बारे में जब हमने सेंट मैरी स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर अनुष्का और सेंट पोल स्कूल के प्रिंसिपल फादर जोर्ज वि.जे. से बात की तो उन्हें इस पेज की जानकारी नहीं थी और उन्होंने कहा की यदि एसा हो रहा है तो काफी गलत है । हम देखेगे और संभव हुआ तो इसकी शिकायत प्रशासन को भी करेगे जिससे यह पेज को ब्लोक किया जा सके ।