उदयपुर, शहर के भूपालपुरा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश आखों में मिर्च झोंक कर वृद्घ से नकदी से भरा बैग छिन ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार दोपहर में भूपालपुरा गट्टानी हास्पीटल के सामने बाइक सवार तीन बदमाश स्कूटी सवार हिरण मगरी सेक्टर ९ निवासी भगवती प्रसाद पुत्र नाथूराम नंदवाना की आखों में मिर्च झोंक कर ४०-४५ हजार रूपये नकदी से भरा बैग छिन कर फरार हो गये। पेंशनर भगवती प्रसाद नंदवाना सेक्टर ११ में नल बीजली बील जमा करानें का काउंटर लगाता है तथा दोपहर में वह बापूबाजार स्थित पी एन बी बैक से ९५०० रूपये पेंशन लेकर भूपालपुरा स्थित पेंशन कार्यालय गया जहां आज जमा हुए बीलों की डिटेल देकर स्कूटी पर वापस लोट रहा था। इस दौरान पीछे से आये बाइक पर सवार ३ बदमाशों में से एक आखें में मिर्च जोंक कर बैग छिन कर भरा हो गया। बाइक चालक नकाब ओडे था। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करा प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। समाचार लिखे जाने तक बदमाशें को सुराग हाथ नहीं लगा है। इस संबंध में पुलिस ने एक दुकान से सीसी टीवी केमरों के फुटेज लिये है जिनकी जांच पडताल की जारही है।