उदयपुर। गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र दो दिन पूर्व सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई थी, उसके शव की सोमवार तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात को बारापाल में एक वाहन ने एक युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देर रात होने के कारण शव रातभर सड़क पर ही पड़ा रहा, जिसके कारण शव के ऊपर से कई वाहन गुजर गए और शव का चेहरा बिगड़ गया। रविवार सुबह राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक लंबे समय से हाइवे पर घूम रहा था और होटलों पर खाना मांग कर खाता था। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है।
युवक के शव पर रातभर गुजरते रहे वाहन
Date: