उदयपुर। पेसिफिक के बेनर तले मेडिकल युनिवर्सिटी का गठन हो जाने से उदयपुर के विकास में एक नया आयाम स्थापित हो गया है। कल राजस्थान विधानसभा में इस बाबत विधेयक पारित हो गया। इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पाहेर के सचिव राहुल अग्रवाल पिछले ५ साल से प्रयासरत थे। भीलों का बेदला में इस विश्वविद्यालय का विशाल परिसर आकार ले चुका हैं। वहां के चिकित्सालय में निशुल्क उपचार की प्रसिद्धि भी दूर-दूर तक फैल गर्ई है, जिसमें प्रतिदिन एक हजार से अधिक नये रोगियों को मिलने वाले लाभ ने सरकारी एम.बी हॉस्पीटल को भी पीछे छोड़ दिया है। श्री राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस चिकित्सालय में अमीर-गरीब सभी को सदैव निशुल्क उपचार प्राप्त होगा।
सबको मुफ्त मिलेगा उपचार : राहुल
Date: