“महिलाओं के स्वास्थ्य में नयापन” कार्यशाला

Date:

talk-on-women-health-issues-at-acesउदयपुर । ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान की महिला प्रकोष्ठ एवं उदयपुर वूमन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में “महिलाओं के स्वास्थ्य में नयापन” पर वार्ता का आयोजन ऐश्वर्या सभागार में किया गया। मुख्य वार्ताकार श्रेयस हॉस्पीटल के स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश बिवशी थे। वार्ता में महाविद्यालय की महिला व्याख्यताओं, उदयपुर वूमन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री की सदस्याओं व छात्राओं ने भाग लिया।

यह जानकारी देते हुए प्रो. ए.एन. माथुर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत ईशवन्दना से की गई। अतिथियों का स्वागत छात्रा किरण डांगी, रविना डांगी, रूकसार व पदम कंवर ने उपरना ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। तद्पश्चात मुख्य वार्ताकार डॉ. बिवशी ने महिलाओं के स्वास्थ्य में वर्तमान में उभरती नवीन शारिरीक व्याधियों से सम्बन्धित जानकारियों से अवगत करवाया एवं नवीनतम तकनीकों के प्रयोग से सरल उपचार व निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में कैंसर के लक्षण, रोकथाम व उपचार की नवीनतम जानकारियां पावर-पाईन्ट के माध्यम से दी। इस अवसर पर डॉ. मुकेश बिवशी की पत्नि डॉ. विदूला बिवशी ने भी अपने विचार रखे। डॉ. विदूला बिवशी ने कहा कि महिलाओं को अपने काम व परिवार के अलावा अपने स्वास्थ्य के बारे में भी सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में श्रोताओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का मंथन किया गया।
इस अवसर पर उदयपुर वूमन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री की अध्यक्षा श्रीमती लवलीन क्लेरे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...