उदयपुर, विद्या भवन साधना केन्द्र पर ऐश्वर्य महाविद्यालय उदयपुर के एसटीसी के 46 छात्र-छात्राओं ने एक दिवसीय सेमीनार में भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा वनों का विनाश को रोकने के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इस सेमीनार में डॉ. मनोज राजगुरू, मुख्य अतिथि, ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नागरिकों के अधिकार, पंचायती राज व्यवस्था एवं उनके कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ. अर्चना जैन ने राष्ट्रकी सेवा के लिये राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किये कार्यों पर प्रकाश डाला तथा छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के प्रति सकारात्मक सोच रखने को कहा। महाविद्यालय की प्रभारी शरण काला ने प्रकृति की रक्षा के लिये हमें संसाधनों की रक्षा करनी चाहिये तथा वनों को सुरक्षित रखा जाए। संचालन डॉ. आर.एल. श्रीमाल ने किया।
ऐश्वर्य महाविद्यालय का एक दिवसीय शैक्षिक सेमीनार
Date: