उदयपुर, । विवाहिता को कमरे पर ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले इंजिनियरिंग छात्र व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
प्रतापनगर थाना पुलिस ने सादडी हॉल आम्बा फला गुप्तेश्वर रोड निवासी विवाहिता को कमरे पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी तिजारा अलवर हॉल गेणशनगर निवासी सुनिल पुत्र प्रेमचंद सेन व साथी रूम पार्टनर फुलेरा जयपुर निवासी मुकेश पुत्र गणेशलाल जाट को गिरफ्तार कियी अरावली इंजिनियरिंग कॉले में बी टेक फेर्थ इयर में अध्ययनरत सुनिल व मुकेश गणेश नगर में किराये के मकान में एक साथ हते है। तीन दिन पहले सुनिल ने विवाहिता को लिफ्ट देकर बाइक पर बैठा कर छोडने गया था। इस दौरान संपर्क होने पर मोबाइल नंबर लिये थे। विवाहिता सेवाश्रम स्थित इंफोलाइन कंपनी में नोकरी करती हैं मंगलवार सांय ऑटों में बैठकर घर लौट रही थी। बीच रास्तें सेक्टर ३ रोड पर आरोपी सुनिल का फ़ोन आने पर वहा रूक गई। कुछ देर बाद आया आरोपी उसे अपने कमरे पर ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मौजूद मुकेश ने भी विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने की इच्छा जताई थी। परिजनों को घटना का पता चलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीडिता का पति निजी मेडिकल कॉले में कार्यरत है। पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।