उदयपुर। देवाली में असामाजिक तत्वों द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे केबिन रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है। आसपास के लोगों के विरोध के बावजूद असामाजिक तत्वों ने केबिन स्थापित कर दिए हैं और वहां पर दुकानदारी भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि देवाली का मुख्य मार्ग वीआईपी रोड में शामिल है। क्षेत्रीय पार्षद दुर्गा मीणा ने कहा कि मना करने के बावजूद असामाजिक तत्वों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस संबंध में निगम में शिकायत की जाएगी।
देवाली में सरे आम अतिक्रमण
Date: