वागड़ में डूंगरपुर की चार सीटों में से एक पर भी कांग्रेस का कोई प्रत्याशी विजयी नहीं हुआ वही भाजपा कि पांच विधान सभा क्षेत्र में से सिर्फ बागीदोरा में कांग्रेस जीत पायी ।
डूंगरपुर जिले की चार विधान सभा क्षेत्र में –
आसपुर से भाजपा गोपीचंद मीणा 669236 मत लाकर कोंग्रेस के रिया मीणा से 10504 मतों से विजयी हुए
चौरासी विधान सभा क्षेत्र में भाजपा के शुशील कटारा 72247 मत लाकर कांग्रेस के महेंद्र कुमार बरजोड़ 20313 मतों से विजयी हुए
डूंगरपुर शहर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के देवेन्द्र कटारा 58531 मत लाकर कांग्रेस के लाल शंकर घाटिया से 3845 मतों से विजयी हुए है ।
सागवाड़ा विधान सभा क्षेत्र से भाजपा कि अनीता कटारा 69065 मत लाकर कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार से 640 मतों से विजयी हुई ।
बांसवाड़ा जिले में पांचविधान सभा क्षेत्र में
बांसवाड़ा शहर में भाजपा के धन सिंह रावत 86620 मत लाकर कांग्रेस के अर्जुन सिंह से 24450 वोटो से विजयी हुए ।
बागीदौरा से कांग्रेस के महेंद्र जीत सिंह मालवीय 81016 मत लाकर भाजपा के खेमराज से 14325 वोटो से विजयी हुए ।
गडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के जीतमल खाट 91929 वोट लाकर कांग्रेस की कांटा भील से 24450 वोटो से विजयी रहे ।
कुशल गढ़ से भाजपा भीमा 63979 मत लाकर कांग्रेस के हुरतिंग मीणा से 708 वोटों से विजयी रहे ।