उदयपुर। चुनाव ड्यूटी में लगी हुई लक्ज़री गाड़ियां चुनावी काम काज करे या ना करे लेकिन अधिकारियों के परिवारों को घुमाने के लिए शॉपिंग करने के लिए एक शहर से दूसरे शहर के चक्कर जरूर लगा रही है | और सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार को इन गाड़ियों का किराए का चुना तो लग ही रहा है साथ ही डीज़ल भी सरकार का ही खर्च हो रहा है ।
डूंगरपुर में नरेगा एक्स ई एन नटवर लाल श्रीमाल के पास आर जे 12 T A 5151 नंबर की टवेरा चुनावी ड्यूटी में लगी हुई थी जिसको शुक्रवार को विभाग का अन्य अधिकारी नवीन कुमार पंड्या एसडीएम् साहब के काम के लिए उदयपुर जाने का कह कर नटवर श्रीमाली से गाडी ले गया जब कि शुक्रवार को मुहर्रम कि छुट्टी थी। नविन कुमार पंड्या शुक्रवार को अपने परिवार कि महिलाओं को लेकर उसी गाडी में उदयपुर घूमने के लिए निकल गए इससे पहले गुरूवार कि रात को ही नविन पंड्या ने अधिकारी से डीज़ल कि स्लिप लेकर सरकारी खर्च पर डीज़ल भी भरवा दिया था।
उदयपुर आने के बाद नविन पंड्या और उसके परिवार ने मॉल में खरीददारी की और फिर मनवा खेड़ा में लिया अपने नए फलेट के नांगल और वास्तु शात्र के मुआयने के लिए भी गए अपने फलेट में पूजा कि और शाम तक डूंगरपुर लोटे इस बिच उन्होंने कोई चुनावी ड्यूटी नहीं निभाई सरकारी खर्च पर सिर्फ परिवार को उदयपुर कि सैर कराई।
मेरे पास से एस ड़ी एम् साहब ने काम के लिए गाडी मंगवाई है ऐसा कह कर लेगये थे। में या मेरा परिवार कही चुनावी वाहन में घूमने नहीं गया । कोन गया इसका मुझे ज्ञान नहीं है। ……
नटवर श्रीमाली – अधिशाषी अभियंता , नरेगा
अगर चुनावी ड्यूटी में लगे वाहन का दुरूपयोग हुआ है तो यह गलत है में इसकी जांच करवाता हु पता लगता हु । और कारवाई कि जायेगी – विक्रम सिंह – जिला कलेक्टर डूंगरपुर
Good job Udaipur post. Now please follow this news until some action is taken against culprit so that you may publish this news again under heading “Khabar ka asar”