उदयपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधराराजे की रविवार को मेवाड़ में चार जगह जनसभाएं होगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वसुंधराराजे रविवार दोपहर 2.10 बजे हेलिकॉप्टर से कपासन क्षेत्र के शनि महाराज में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेगी। इसके बाद बांसवाड़ा जिले के जोलाना गांव (गढ़ी) और शाम पांच बजे डूंगरपुर जिले के ओबरी (सागवाड़ा) में राजे की सभा होगी। यहां से सड़क मार्ग से रवाना होकर वसुंधराराजे शाम सवा छह बजे डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा पहुंचकर सभा लेगी। सभा के बाद राजे डूंगरपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी।
वसुंधराराजे कल मेवाड़-वागड़ दौरे पर
Date: