उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता गुलाबचंद कटारिया ने पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रत्याशियों की बैठक में वल्लभनगर सीट को लेकर चल रहे विवाद की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पति नहीं, तो पत्नी को टिकट यह कांग्रेस की परंपरा है। जैसा कि सलूंबर सीट पर कांग्रेस ने रघुवीर मीणा की पत्नी को टिकट देकर किया है। इससे पूर्व श्री कटारिया का आज सुबह मेवाड़ एक्सप्रेस से उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान श्री कटारिया को फूल-मालाओं से लाद दिया।
श्री कटारिया ने मेवाड़ के घोषित प्रत्याशियों की बैठक में कहा कि पार्टी ने एक आम कार्यकर्ता को टिकट दिया है, जिसका मान रखना है और चुनावी समर में जान लड़ा देनी है। उन्होंने कहा कि अब अगर चुनाव में जीत हासिल नहीं होती है, तो आगे कोई भी पार्टी आम कार्यकर्ता को टिकट देने की हिम्मत नहीं करेगी। इस बार मेवाड़ में पार्टी ने कार्यकर्ताओं का मान रखा है, तो कार्यकर्ताओं को चाहिए कि पार्टी का मान बढ़ाए और अपने-अपने क्षेत्र से प्रत्याशियों को जीत दिला कर लाएं। कटारिया ने बताया कि टिकट की लाइन में बड़े बड़े दिग्गज थे, लेकिन दलीचंद डांगी और फूलसिंह मीणा जैसे आम कार्यकर्ता को दिया गया है। वल्लभनगर पर टिकट देने के बारे में कटारिया ने कहा अब बाकी बचे टिकट देने का जिम्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर है, वे जिसको चाहे टिकिट दे सकते हैं। कटारिया ने कहा कि चुनाव प्रचार भी जल्दी हो शुरू कर दिया जाएगा और ज्योतिष से मुहूर्त निकालकर पर्चा भरने की तारीख भी कल तक घोषित कर देंगे।
भव्य स्वागत: श्री गुलाबचंद कटारिया को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से पुन: प्रत्याशी बनाये जाने के बाद आज सुबह पहली बार नगर में आने पर रेलवे स्टेशन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सुबह दिल्ली से आने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस से पहुंचे कटारिया का पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नारे लगते हुए फूल मालाओं से लाद दिया और स्टेशन से काफिला सूरजपोल स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पहुंचा और माल्यार्पण किया गया। बाद में कटारिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव में जी जान से जुट जाने का आह्वान किया। कटारिया का स्वागत करने के लिए सिटी स्टेशन पहुंचने वालों में जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व महामंत्री प्रमोद सामर, महापौर रजनी डांगी, युवा मोर्चा अध्यक्ष जिनेंद्र शास्त्री, उपाध्यक्ष लव देव बागड़ी आदि बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।