उदयपुर| विधानसभा-२०१३ के लिए रविवार को प्रात: ८ बजे आरंभ हुई एवीएम मशीनों की ’बीप’ शाम ५ बजते ही थम गई। इसी के साथ जिले की आठ विधानसभा सीटों के लिए ६० प्रत्याशियों का भाग्य एवीएम मशीनों में बंद हो गया।जिले मे लगभग 74.04 प्रतिशत मतदान
उदयपुर। उदयपुर जिले की आठ विधानसभाओं के लिए रविवार का हुए मतदान में पुरूषों के साथ साथ महिलाओं एवं युवाओं ने खासा उत्साह दिखाते हुए भाग लिया। जिले में करीब 74.07 प्रतिशत मतदान हुआ। झाडोल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 68.16 प्रतिशत तक मतदान हुआ।
प्राप्त सूचना के अनुसार खेरवाडा विधानसभा क्षेत्र में करीब 79 प्रतिशत, मावली में 77.84 प्रतिशत, वल्लभनगर में 77.18 प्रतिशत, उदयपुर ग्रामीण में 73 प्रतिशत, गोगुन्दा में 71.7 प्रतिशत, उदयपुर में 67.65 प्रतिशत तथा सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र में करीब 62 प्रतिशत तक मतदान हुआ।
हमने दबा दिया बटन नेताओं के भविष्य पे और चुन ली सरकार
Date: