उदयपुर, उदयपुर जिले के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक बीना यादव ने शनिवार को जिले की झा$डोल एवं गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने झा$डोल विधानसभा क्षेत्र के उपखण्$ड मुख्यालय सहित क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। झाडोल के रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौ$ड ने विधानसभा आमचुनाव की तैयारी सहित मतदान प्रतिशत ब$ढाने एवं लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर आयोजित किये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके पश्चात केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने गोगुन्दा तहसील में बैठक कर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
जागरूकता पर्यवेक्षक ने किया एमसीएमसी प्रकोष्ठ का अवलोकन
सामान्य जागरूकता पर्यवेक्षक श्रीमती बीना यादव ने शनिवार को उदयपुर सूचना केन्द्र में संचालित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के तहत स्थापित जिला स्तरीय प्रकोष्ठ की गतिविधियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
श्रीमती यादव ने वहॉ स्थापित मीडिया प्रकोष्ठ की सेवाओं, विधानसभा चुनाव के तहत निर्वाचन विभाग के दायित्वों, रिकॉर्डिंग सिस्टम, विज्ञापन प्रमाणीकरण व्यवस्था आदि का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक शाखा में कार्यरत स्टॉफ से कार्य प्रणाली की जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया।
यहॉ एमसीएमसी सदस्य सचिव सुधीर दवे, एपीआरओ टी.आर.कण्डारा, पवन शर्मा एवं श्रीमती ऋतु सो$ढी ने प्रकोष्ठ बाबत व्यवस्थाओं के बारे में पर्यवेक्षकों को जानकारी दी। श्रीमती यादव ने जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में भी प्रभारी सुधीर दवे ने फीडबेक लिया। उन्होंने मतदाता जागरूकता चल वाहन का भी अवलोकन किया और अधिकाधिक मतदाताओं तक जागरूकता कार्यक्रम का संदेश पहुंचाने की बात कही।
जोथनखुमा ने भी किया मीडिया प्रकोष्ठ का अवलोकन :- सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक जोथनखुमा ने शनिवार को सूचना केन्द्र में स्थापित मीडिया प्रकोष्ठ का अवलोकन किया। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना संबंधी निर्देशों की क$डाई से पालना एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव में सभी के सहयोग की अपील की।
सामान्य पर्यवेक्षक बीना यादव ने किया दो विधानसभा क्षेत्रों का अवलोकन
Date: