उदयपुर। शहर विधायक और भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया ब्राह्मणों से चल रही नाराजगी को लेकर भाजपा नेता लोकेश द्विवेदी के घर पर रखी गई बैठक में पहुंचे, जहां कांग्रेस समर्थक कुछ ब्राह्मण नेताओं ने कटारिया के विरोध में नारे लगाना शुरू कर दिया और दिनेश श्रीमाली के समर्थन में वोट की अपील करते हुए निकल गए।
आज सुबह भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया नाइयों कि तलाई में भाजपा नेता लोकेश द्विवेदी के घर ब्राह्मणों की एक सभा में शिरकत करने गए। सूत्रों के अनुसार लोकेश द्विवेदी ने नाराज ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों को कटारिया से वार्ता करने के लिए बुलाया था, जहां कटारिया ने पहुंचकर वरिष्ठ जनों का अभिवादन किया और कहा कि हमारा ब्राह्मणों से कोई विरोध नहीं है और कई ब्राह्मण पार्टी के साथ जुड़े हुए हंै। वरिष्ठ जनों ने भी कटारिया का साथ देने का आश्वासन दिया। यह वार्ता चल ही रही थी कि लोकेश द्विवेदी के मकान के पिछले दरवाजे से कुछ कांग्रेस समर्थित ब्राह्मण नेता घुसे, जो कटारिया के विरोध में नारेबाजी करने लगे तथा दिनेश श्रीमाली के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए आगे के दरवाजे से निकल गए। इस दौरान कटारिया के साथ भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट भी मौजूद थे।
ब्राह्मणों को मनाने पहुंचे कटारिया के सामने नारेबाजी
Date: