उदयपुर, आयकर इन्वेस्टीगेशन की टीमों ने शहर के ज्वेरली, मार्बल, रियल स्टेट से जु$डे कारोबारियों के विभिन्न स्थानों पर छापे की कार्यवाही की गई । शहर में एक साथ आयकर विभाग द्वारा 18 स्थानों पर की जा रही कार्यवाही से व्यापारियों में हडकंप मच गया। हालांकि विभाग ने अभी किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया है। परन्तु विभाग को इन स्थानों पर की गई कार्यवाही से करोडों की अघोषित आय उजागर होने की संभावना है। जिसका खुलासा गुरूवार को होने की संभावना है।
विभाग के डायरेक्टर इन्वेस्टीगेशन सुनिल माथुर के निर्देश पर एडीशनल डायरेक्टर अवधेश कुमार के नेतृत्व में 18 टीमों ने बुधवार सवेरे शहर के रियल स्टेट, मार्बल, ज्वेलरी से जुडे मालिकों के आवास व दुकानों सहित 18 स्थानों पर छापा कार्यवाही शुरू की। जिनमें लोढा काम्प्लेक्स स्थित एस आर जी ग्रुप, भट्ट की बाडी, भडभुजा घाटी, बाठेडा हाउस स्थित प्रतीक ज्वेलर्स की ठीकानों, एच एम टी मार्बल, एवं रियल स्टेट,शिक्षण संस्थान से जुडे कारोबारियों के शहर के फतहपुरा, हिरणमगरी गोवर्धन विलास, नाई के अलावा उनसे जुडे व्यापारिक प्रतिष्ठानों कार्यालयों पर एक साथ कार्यवाही की।
18 टीमों ने की कार्यवाही: विभाग के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, भीलवाडा, उदयपुर की 18 टीमों में शामिल 80 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कार्यवाही की। विभाग की कार्यवाही की खबर लगते ही शहर के व्यापारियों में हडकंप मच गया। कार्यवाही में बचे बडे व्यापारी व कारोबारी अपना व्यवसाय बंद कर नदारद हो गए। कार्यवाही के दौरन विभाग की टीमों ने विभिन्न स्थानों से दस्तावेज, नकदी, ज्वेलरी, बैक लॉकर की चाबिया बरामद की है जिनका ऑकलन किया जा रहा है गुरूवार तक अघोषित आय का खुलासा होने की संभावना है।