उदयपुर । रहमतो के महीने के आखिर में ईद की खुशियों की अगुवाई रिमझिम बारिश ने की महीने भर के रोज़े के बाद खुदा ने ईद का तोहफा रोजदारों को दिया जिसको शहर के हर मोमिन ने मोबह्हत और खुलूस के साथ एक दुसरे को गले लगा कुबूला , मुबारकबाद के साथ ईद की खुशियाँ हर धर्म के दोस्तों के साथ बांटी । ईद के इस ख़ुशी के मोके पर सावन भी अपने आप को रोक नहीं पाया और कल रात से ईद के इंतज़ार में रिमझिम बन कर बरसता रहा । रोजदारों ने इस बारिश का स्वागत खुले दिल से किया और रिमझिम बारिश में शिर खुरमे की मिठास मुह में लिए नए पाक साफ़ लिबास में खुशबु लगा दिल में मोहब्बत बसा कर मस्जिदों में नमाज़ के लिए पहुचे।
हलाकि बारिश की वजह से चेतक स्थित पलटन मस्जिद में नमाजियों की तादाद कम रही लेकिन फिर भी लोग नमाज़ अदा करने के लिए पहुचे और मस्जिद के बहार टखनों तक भरे पानी में भी नमाज़ अदा की और ख़ामोशी के साथ खुतबा सुना और फिर एक दुरे के गले लग कर मुबारकबाद दी ।
मोहल्लों की मस्जिदे भरी रही :
बारिश की वजह से आज ईदगाह में कम लोग गए और अपने अपने मोहल्लों में नमाज़ अदा की घर से उसी जोश और खुलूस के साथ ईद की नमाज़ अदा करने निकले। धोली बावड़ी , सविना की बड़ी मस्जिद, मुल्ला तलाई की मस्जिद , सज्जन नगर की मस्जिद , महावत वाड़ी की मस्जिद, आयड़ मस्जिद आदि सभी जगह तय समयानुसा ९ से ९.३० के बिच ईद की नमाज अदा की गयी ।
ईदी और बच्चों की खुशियाँ :
घरों में शिर खुरमे की मिठास के साथ बच्चों ने बड़ों से अपनी ईदी ली और नमाज के बाद से शहर के विभिन्न जगहों पर टोलियों में ईद के जश्न मानने निकल पड़े। घरों में में भी महिलाओं ने एक दुसरे को बधाईया दी और महमानों को सेवईयां और शिर खुरमे से मुह मीठा करवाया
हाईकोर्ट बेंच के लिए की दुआ
उलेमाओं ने खुतबा पढ़ा, जिसे अकीदतमंदों ने इत्मीनान से सुना फिर दुआएं मांगी। पलटन मस्जिद में मौलाना मुर्तजा रिजवी ने ईद की नमाज के बाद सबके लिए दुआएं मांगी। उन्होंने शहर में हाईकोर्ट बेंच के लिए दुआ करने के साथ ही अच्छी बरसात और देश में अमनो अमान, तरक्की की दुआएं की।