उदयपुर। उदयपुर में मुस्लिम समुदाय ने बुधवार को इदुलफितर हर्षोल्लास से मनाया। अलसुबह अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में फजऱ की नमाज अदा की। कई मस्जिदों में माहे रमजान की अलविदा भी पढ़ी गई और सलातो सलाम हुआ। इसके बाद अपने परिजनों की कब्र पर अकीदत के फूल पेश किए जहां उनके मगफिरत की दुआएं की।
उल्लेखनीय है कि सोमवार रात चांद नहीं दिखने और शहादत नहीं होने पर उदयपुर संभाग में ईद बुधवार को मनाई जा रही है वहीं देश भर में मंगलवार को ईद मनाई गई।
चेटक स्थित पलटन मस्जिद पर हुई नमाज में भारी संख्या में नमाजियों ने इदुलफितर की नमाज अदा की। नमाज के बाद हाफिजों ने खुत्बा प$ढा। इसके पश्चात दुआएं हुई जिसमें मुल्क में अमन-चैन, खुशहाली एवं शहर में अच्छी बारिश की दुआ की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकरबाद दी। सभी लोग ईदगाह से अपने घर पहुंचे जहां अपने रिश्तेदारों एवं परिजनों के साथ सभी को ईद की मुबारकरबाद दी। घरों पर बच्चों ने बड़ों के हाथ चूमकर उनसे दुआओं के साथ ईदी भी ली। इदुलफितर की खुशी में सुबह फजर की नमाज से पहले घरों में विशेष पकवान के रूप में खीर बनाई गई जिस पर फातेहा लगाई गई। फातेहा के दौरान घर के परिजनों एवं सदस्यों द्वारा रमजान माह में पढ़े गए कुरआन, तिस्बिहात एवं सूरतों का इसाले सवाब रूखसत (इंतकाल) हो चुके रिश्तेदारों एवं परिजनों को पहुंचाया गया।
रोशनी से जगमग हुई मस्जिदें : ईद की खुशी में शहर की रहमान कॉलोनी, आयड़ मदीना मस्जिद, छींपा मस्जिद, सविना, खांजीपीर, सिलावटवाड़ी सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों पर भव्य रोशनी की गई।
रमजान जाने का रंज भी : रमजान के खत्म होने के साथ ही तोहफे में मिली ईद पर कई बुजुर्गों की आंखों से आंसू भी छलक गए। ईद की एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हुए रमजान के जाने रंज करते हुए कई लोग खुशी के मौके पर गमगीन भी दिखाई दिए। कई परिवारों के इस साल दुनिया से रूखसत (इंतकाल) हुए परिजनों की याद कर भी आंसू छलक पड़े।
कपासन। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ईदुलफितर का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया। नमाज अदा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। सुबह 9 बजे जामा मस्जिद पर एकत्रित होकर मुस्लिम समुदाय के लोग गुलाबसागर की पाल स्थित ईदगाह पहुंचे जहां विशेष नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। ईदगाह से सभी लोग जुलूस के रूप में रवाना हुए जो शिवाजी चौक, बस स्टैंड, कुम्हारों को मोहल्ला, पीपली बाजार, सदर बाजार, पुराना राशमी रोड होते हुए जामा मस्जिद पहुंचे। रास्ते में हिंदू भाइयों व जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम भाईयों को ईद की शुभकामनाएं दी। मुस्लिम समुदाय के महिला-पुरुषों ने नए वस्त्राभूषण धारण कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी व मुंह मीठा कराया।