उदयपुर। देश भर में ईद हर्षोल्लास से मनाई जा रही है | लेकिन उदयपुर बांसवाडा डूंगरपुर, चित्तोड़ में आज आखरी जुम्मे के साथ रोज़ा रखा जा रहा है। ईद के चाँद को लेकर कल शाम से ही पशोपेश की स्थिति थी। बादलों की वजह से संभाग में कही चाँद नज़र नहीं आया। लेकिन देश के बाकी सभी हिस्सों में ईद मनाई जा रही है। कल २९ वें चाँद दिखने की पूरी उम्मीद थी लेकिन बादलों की वजह से चाँद नज़र नहीं आया , मुखर्जी चौक स्थित अंजुमन पर हिलाल कमिटी व् अंजुमन के पदाधिकारी शाम को इकठ्ठा होकर चाँद देखा लेकिन बादलों की वजह से चाँद नहीं दिखा देर रात तक आस पास के क्षेत्रों में फोन कर कर पता किया लेकिन कही से चाँद की सुचना नहीं आई। आखिर हिलाल कमिटी ने ईद शनिवार को मानाने का निर्णय लिया ।
सभी जगह देर रात एलान हुआ :
उदयपुर संभाग में कुछ जगहों को छोड़ कर बाकि जगह शनिवार को ही ईद मनाई जाएगी । राज समंद भीलवाडा में सुबह ४ बजे ईद होने की घोषणा की गयी जब कमी अधिकतर लोगों ने रोज़े के लिए सहरी भी कर ली थी । इधर वागड़ क्षेत्र में गडी। प्रताप पुर , गलियाकोट में सुबह ईद होने का एलान किया गया।