उदयपुर, प्रतापनगर थानान्तर्गत बेडवास रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन से टकराने पर किशोर की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार सायं बेडवास रेल्वे ट्रेक मोड पर अजमेर से उदयपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन से टकराने पर मोटागांव धानलु लोहारिया बांसवाडा हाल ग्लास फेक्ट्री निवासी अभिषेक (१७) पुत्र दिनेश जैन गंभीर घायल हो गया इसको देख ट्रेन रोक चालक उसे ट्रेन में डाकर प्रतापनगर रेल्वे स्टेशन पहुंचे। बीच रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का शव मोचेरी में रखवा परिजनो को सुचना दी। उनके आने पर ही पोस्टमार्टम होगा। अभिषेक खेमपुरा जैन हास्टल में रहते हुए गुरूनानक विद्यालय में कक्षा ११ में अध्ययन करता था।
ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मृत्यु
Date: