उदयपुर। सांसद रघुवीर ङ्क्षसह मीणा ने कहा कि महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से शीघ्र ही अंतराष्ट्रीय राष्ट्रीय उडाने आंरभ होगी। सांसद ने यह घोषणा यहां गाईड एसोसिएशन द्वारा आयोजित वरिष्ठ गाइड सम्मान समारोह में की। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय उडानों के लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में तथा शीघ्र ही यह आंरभ हो जाएगी। जिससे लेकसिटी मे पर्यटन विकास को गति मिलेगी।