उदयपुर ,दिल्ली रेप पीडिता की सिंगापूर में म्रत्यु की खबर सुन कर जहाँ पूरा देश गम में और गुस्से में है वही उदयपुर के युवा , शिक्षा विदद कानून विद जनप्रतिनिधि आदि ने आक्रोश व्यक्त किया और कई संगठनों ने प्रदर्शन किया व् केंडल मार्च निकाला तथा शोशल नेट्वर्किंग से जुड़े युवाओं के एक बड़े ग्रुप ने फतह सागर पर केंडल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमे बड़ी तादाद में युवा जुड़ते गए ।
उदयपुर के लोगों ने जहा सड़कों और फतहसागर पर बलात्कार पीडिता के लिए गुस्सा और शोक प्रकट किया वही शोशल नेटवर्किंग साईट पर भी खुल कर विरोध दर्शाया हर एक की सिर्फ एक ही मांग रही की लड़की को सच्ची श्रधांजलि तभी मिलेगी जब सभी आरोपियों को सजाये मौत मिले ।और इसी शोशल साईट फेसबुक से जुड़े युवाओं के एक बड़े ग्रुप ने फतह सागर पर केंडल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमे बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया और दामिनी को श्रद्धांजलि अर्पित की फतहसागर पर शाम को यहाँ आलम था की कोई संगठन नहीं कोई नेता नहीं सभी युवा अपनी मर्जी से आगे आते गए और केंडल मार्च में साथ होते गए।
कोर्ट चोराहे पर दिन में मुस्लिम महा सभा ने आरोपियों को सजाए मौत की मांग को लेकर प्रदशन किया रास्ता जाम किया और टायर जलाए और मानव श्रंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया तथा आरोपियों को जल्दी से जल्दी सजाए मौत दे कर मृतक की आत्मा को शांति पहुचाने की मांग की ।
भाजपा महिला मोर्चा की और से दिन में पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी जिसमे अध्यक्ष अलका मुंदडा सभापति रजनी डांगी , तथा मोर्चा की सभी प्रदेश कार्यकारणी की सदस्य मोजूद थी ।
सभी ने आरोपियों को जल्दी से जल्दी सजाये मौत की मांग की है ।
बोहरा गणेष व्यापार मंडल की और से अध्यक्ष श्याम सिंह यदुवंशी के नेतृत्व में बोहरा गणेष चोराहे पर शोक सभा का आयोजन किया गया जहाँ दामिनी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । भाजपा युवा मोर्चा की और से शहर जिला अध्यक्ष जिनेन्द्र शाश्त्री के नेतृत्व में मात्र शक्ति के साथ युवा शक्ति ने भी श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया जिसमे प्रदेश कार्य कारणी के सभी सदस्य मोजूद थे
।मजदूर महासंघ की और से शाम को सूरज पोल चोराहे पर केंडल मार्च निकाला गया और दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के सांकेतिक पुतलों को सूरज पोल चोराहे पर फांसी पर लटकाया गया ।
इससे पूर्व सुबह शिव दल मेवाड़ ने भी सूरजपोल चोराहे पर दामिनी को श्रद्धांजलि दी और आरोपियों की फांसी के लिए जम कर नारेबाजी की तथा दल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मानव श्रंखला बना कर विरोश प्रदर्शन किया ।
बार एसोसियशन के अध्यक्ष भारत जोशी ने कहा की आरोपियों को सजाये मौत होनी चाहिए और इस घटना से कानून में बदलाव कर बलात्कार की सजा उम्र कैद से सजाए मौत होनी चाहिए ।
संसद रघुवीर मीना ने कहा की जिन राक्षसों ने उस निर्दोष मासूम की जान ली है उनको बिना विलम्ब के फंसी पर लटका देना चाहिए ।
राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा बलात्कार पीडिता को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब आरोपियों को बिना विलम्ब के फंसी पर लटका दिया जाए ।
सुखाडिया विश्व विद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पंकज बोरना ने कहा की पीड़ित लड़की की आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब दोषियों को सजाये मौत दी जायेगी
hame iske lia is ke hone ke karan tak jana chahia.jab tak desh ka har ek nagrik ko ,chahe bare aur bacche ho ya nari jati sab ko mil kar larna hoga.bina ekta ke hum kuch nahi kar payange.so help that girl .dosi ko aisi saja milni chahiye jisse aur koi himat na kare.