नाले पर बनी होटल स्ट्रीट का विवाद
उदयपुर। उदियापोल पर आईसीआईसीआई बैंक के सामने वाली होटल स्ट्रीट में स्थित होटलें व उदियापोल पर अन्य कई होटलों मे पार्किंग नहीं है। कोई भी होटल आदर्श मापदंडों पर नहीं बनी हुई है। यह सच नगर निगम आयुक्त ने स्वीकार करते हुए कहा है कि पार्किंग की इस समस्या को लेकर जल्दी ही एक विशेष अभियान चलाकर होटलों पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि होटल स्ट्रीट में जाने के लिए एक मात्र सड़क, जो कि एक नाले पर बनी हुई थी, वह भी पिछले दिनों वाहनों के भारी बोझ के कारण धंस गई थी। होटल स्ट्रीट में जाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने ही ने वैकल्पिक व्यवस्था कर महेशचंद्र शर्मा के स्वामित्व वाले भूखंड की दीवार तोड़कर रास्ता बना दिया, जिसके विरोध में महेशचंद्र शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश किया, जिसकी जांच सूरजपोल पुलिस कर रही है। सूरजपोल थानाधिकारी का कहना है परिवाद आया है, जिसकी जांच चल रही है। इधर नगर निगम आयुक्त ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामला दिखवाने की बात कही है।
होगी कार्रवाई
होटल स्ट्रीट में करीब एक दर्जन होटल है। इनमें से कोई भी होटल या गेस्ट हाउस आदर्श मापदंडों के हिसाब से नहीं बनी हुई है। एक भी होटल में पार्किंग सुविधा नहीं है और पार्किंग के नाम पर आगे की जमीन पर कब्जाकर रखा है। नगर निगम आयुक हिम्मतसिंह बारहठ का कहना है कि जिन होटलों में पार्किंग सुविधा नहीं है। उनको लेकर जल्दी ही एक अभियान चलाया जाएगा।
तो अनुमति कैसे दी?
होटल स्ट्रीट व उदियापोल पर कई होटलों कि पार्किंग नहीं है और ये होटल्स कई मापदंड पूरे नहीं करती है। Èिऱ भी बरसों से यह होटलें निर्बाध रूप से संचालित हो रही है। पूर्व के अधिकारियों ने बिना किसी अनापत्ति के इन्हें होटल संचालित की अनुमति दे रखी है।
बिना पार्किंग की होटलों के खिलाÈ होगी कार्रवाई : आयुक्त
Date: