पुलिस ने किया बल प्रयोग्
15 जनों के खिलाफ मामला दर्ज
सिर में चोट लगने से एक घायल
उदयपुर, चेटक स्थित पलटन मस्जिद पर ताजियों से सलामी के दौरान हुई झडप में एक अधेड घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने भीड को तीतर-बीतर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। पुलिस ने १५ जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शहर में आज मोहर्रम की सातवीं तारीख पर छड़ियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान कुछ युवक पलटन पर रखे ताजिये के एक कठरा उठाकर ले गये। मेम्बर फैजे हुसैन कमेटी (बडा ताजिया), पलटन मस्जिद कमेटी के एक सदस्य ने जब इसका विरोध किया और उसे जगह पर लाकर रखने के लिए कहा। इसी दौरान युवकों और कमेटी के सदस्यों में तनातनी हो गई। भीड में से एक युवक ने खूखरी से कमेटी के सदस्य पर हमला कर दिया। हमले में सज्जननगर निवासी मशकूर अहमद (५०) पुत्र अकबर मोहम्मद के सिर में चोट लग गई। घायल मशकूर को एम.बी. चिकित्सालय ले जाकर उसका उपचार करवाया गया। इस दौरान भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया।
घटना को लेकर पुलिस ने अस्थल मंदिर सूरजपोल निवासी सरवर खान पुत्र नजीर खां की रिपोर्ट पर कुंजरवाडी निवासी मोहम्मद हुसैन कुंजडा, फिरोज, हैदर, खालिद, भूरिया सहित करीब 15 जनों के खिलाप* नामजद मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।