डूंगरपुर। ईद मिलादुन्नबी पर चार दिवसीय आयोजन के तहत गुरुवार रात को सीरत कमेटी की ओर से श्रेष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान समारोह हुआ। सीरत कमेटी सदर अंसार एहमद ने बताया की कमेटी द्वारा शहर के 104 हाजियों, 47 होनहार विद्यार्थियों और 11 समाज की विभिन्न कमेटियों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि अजमेर दरगाह कमेटी सदर असरार एहमद ने कहा की वतन की वफादारी भी इमान का एक हिस्सा है। उन्होने कहा की बच्चों की तालीम से ही परिवार, समाज और देश का विकास होता है। अध्यक्षता मौलाना कारी अब्दुल कादीर ने की। विशिष्ट अतिथि शहर नायब काजी मौलाना इरफान, मौलाना अकबर अकबरी, मौलाना रिजवान, मौलाना फीरोज आलम, मौलाना निजामुद्दीन ने अपने विचार रखें। नायब सदर बशीर खान, सेक्रेटी मोहम्मद हनिफ, केशियर जहीर एहमद कंधारी, जोइंट सेके्रटी अब्दुल वहाब ने स्वागत किया। संचालन हाजी मोहम्मद हुसैन ने किया। आयोजन के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार रात को शेखवाडा स्थित बिस्मिल्लाह मस्जिद मे मिलाद हुई।
शहर मेें निकलेगा जुलूस
ईद मिलादुन्नबी पर शहर में मोहम्मदी जुलूस निकाला जाएगा। सीरत कमेटी सदर अंसार एहमद, पंच मोडासियान घाटी सदर अब्दुल हाफीज चौहान ने बताया की सुबह 9 बजे से पातेला सीरत कमेटी से जुलूस रवाना होगा। घाटी मदीना मस्जिद पहुंचेगा। यहां घाटी का जुलूस मिल जाएगा।दोनों जुलूस फिर रवाना होकर जूना महल, मोहम्मदी बाजार, फौज का बड़ला, माणक चौक, सोनिया चौक, पुराना अस्पताल होते हुए कोतवाली पहुंचेगा। कमेटी की ओर से सामूहिक न्याज का आयोजन होगा।वही घाटी जुलूस फिर से घाटी पहुंचने पर मिलाद होगी।