9 मार्च को डूंगरपुर के निसार ए हाली स्कूल में होगा सामूहिक विवाह
डूंगरपुर। सेहरी वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मुस्लिम समाज का तीसरा सामूहिक निकाह 9 मार्च को डूंगरपुर के निसार ए हाली स्कूल में होगा। सामूहिक विवाह में 18 जोड़े निकाह करेंगे। मुस्लिम समाज के सामूहिक निकाह को लेकर लेकर रविवार सोसायटी के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में सलाहकार मोहम्मद युसूफ मलीक, सेहरी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अकिल खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद फजले रब्बी, कोषाध्यक्ष आसिफ कुरैशी, प्रवक्ता शाहिद खान, ताहिर कुरैशी,इरफान पठान,वसीम मलीक, अब्दुल रउफ,नाजीफ, जाकीर खान,मंसूर चौहान,ने विचार रखे। प्रवक्ता शाहिद खान ने बताया की।