टाटा स्काई और वीडियोकॉन डी3एच समेत कई बड़ी कंपनियां जल्द ही टीवी के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन भी मुहैया करायेंगी। जी हां इस पर काम शुरू हो चुका है और हो सकता है 2016 के अंत तक आपके घर पर टीवी प्लस इंटरनेट का सेट टॉप बॉक्स लग भी जाये। असल में डायरेक्ट टू होम डिश चैनल सप्लाई करने वाले सभी बड़े खिलाड़ी अब टीवी चैनलाें, मूवी, गेम्स आदि की सुविधा के साथ-साथ इंटरनेट भी मुहैया करायेंगे। यानि अगर आपके घर पर DTH हैै, तो आपको अलग से इंटरनेट लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनियां डीटीएच के साथ एक स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स देंगी, जो राऊटर का भी काम करेगा। यह राऊटर वाई-फाई सिगनल भेजेगा, जिससे आप मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि में इंटरनेट कनेक्ट कर सकेंगे। और अगर डेस्कटॉप पर इंटरनेट कनेक्ट करना है, तो उसके लिये सेट टॉप बॉक्स में ही पोर्ट दिये जायेंगे।
DTH सेट टॉप बॉक्स बनेगा वाईफाई राउटर, अब टीवी संग इंटरनेट भी
Date: