उदयपुर । शराब के नशे में राष्ट्रीय ध्वज फाडने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। माण्डवा थानाधिकारी भगवतसिंह ने १५ अगस्त को पंचायत भवन माण्डवा पर चढ कर राष्ट्रीय ध्वज फाडने के मामले में टीलरवा निवासी नागजी पुत्र भोईला लहूर, साईबा पुत्र कालू लहूर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से राष्ट्रीय ध्वज व रस्सी बरामद की। प्रकरण के अनुसार शनिवार सवेरे स्वतंत्रता दिवस के अवसर मर माण्डव पंचायत भवन पर झंडारोहण किया गया था। आरोपी रिश्तेदारी में स्वरूप गंज गए थे दोपहर में वहां से वापस लौट रहे थे। बीच रास्ते शराब पीने के बाद पैदल गांव लोट रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने रस्सी की आवश्यकता होने पर पॉल से रस्सी खिची । रस्सी नहीं मिलने पर एक आरोपी ने पॉल पर चढ कर रस्सी के लिए ध्वज को खिचने पर ध्वज फट गया तथा आरोपी रस्सी व ध्वज लेकर भाग गए। इसको देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना कर दी। इस पर थानाधिकारी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
शराब के नशे में करदिया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान
Date: