उदयपुर. हिरणमगरी थाना क्षेत्र के एकलिंगपुरा चौराहे के पास ओवर टेक करने के दौरान दो ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में ब्यावर से बड़ोदा जा रहे ट्रक चालक अजमेर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र शैल सिंह राजपूत की मौत हो गई। एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि सोप स्टोन से भरा ट्रक ब्यावर से बड़ौदा जा रहा था, वहीं दूसरा ट्रक अहमदाबाद से नाथद्वारा जा रहा था। चौराहे के पास ओवरटेक करते समय अहमदाबाद से नाथद्वारा जा रहे ट्रक चालक ने दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ट्रक के चालक घायल हो गए। इनमें ब्यावर के ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ट्रक मालिक भी फंसा था जाम में: हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। इस जाम में ट्रक मालिक भी फंसा था, लेकिन तब तक वह हादसे से अंजान था। ट्रक मालिक ब्यावर निवासी ताराचंद ने बताया की जब गाडिय़ों का एक्सीडेंट हुआ तब वहीं जाम में उसकी गाड़ी भी फंस गई थी। काफी देर जाम में फंसे रहने के बाद जब उसने पैदल आगे जाकर देखा तो खुद की गाड़ी और चालक को देखकर होश-हवास खो बैठा। हादसे की जानकारी मिलने पर वह वहीं रुक गया।
सुखेर थाना क्षेत्र के सौ फीट रोड पर तेज गति में आ रहे ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी और पचास फीट तक कार को घसीटता हुआ ले गया। गनीमत रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कार क्षतिग्रस्त हुई है। एएसआई निर्भय सिंह ने बताया कि कोटा निवासी अनीस पुत्र बद्रीविशाल माहेश्वरी उदयपुर रिश्तेदार के यहां आए थे। सुबह वे परिवार के साथ बोहरा गणेश जी जा रहे थे। सौ फीट रोड पर पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और पचास फीट तक कार को घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
प्रतापनगर थाना क्षेत्र के ढीकली से अंबेरी के बीच स्टेट हाइवे पर स्टेयरिंग फेल होने से सोयाबीन तेल से भरा टैंकर पलट गया। एसआई भरत योगी ने बताया कि हादसे में टैंकर चालक सिरोही निवासी पर्वत सिंह घायल हुआ है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। तेल से भरा टैंकर पलटने की सूचना पर ग्रामीण बाल्टियां-डिब्बे भरकर ले गए। सोयाबीन तेल से भरा टैंकर कांडला पोर्ट, गुजरात से नीमच जा रहा था। गनीमत रही टैंकर साइड में गिरा और पलटने के बाद बहा तेल मिट्टी में बह गया। सड़क पर तेल फैलने से हादसा बढऩे की आशंका थी और अन्य वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त होते।