उदयपुर, भारतीय प्रौढ षिक्षा संघ नई दिल्ली का प्रतिष्ठित टेगौर लिटरेसी अवार्ड, उदयपुर की डॉ विजया लक्ष्मी चौहान को देने की घोषणा की गई है। भारतीय प्रौढ शिक्षा संघ के अध्यक्ष प्रौ. भवानी शंकर गर्ग ने बताया कि प्रौढ शिक्षा संघ प्रतिवर्ष चयनित शिक्षाविद् और महिला शिक्षा तथा साक्षरता में योगदान देने वालों को नेहरू लिटरेसी अवार्ड और टेगौर लिटरेसी अवार्ड प्रदान करता है। इस सम्बन्धी चयन समिति ने २०११ के टेगौर लिटरेसी अवार्ड के लिए देष भर से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार कर मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय की पूर्व निदेशक महिला अध्ययन विभाग तथा मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. विजय लक्ष्मी चौहान को देने की घोषणा की है। डॉ. विजया लक्ष्मी चौहान वर्तमान में वेलबिइंग सोसायटी राजस्थान की अध्यक्ष, विजन इण्डिया उदयपुर डिवीजन की प्रादेषिक अध्यक्ष, वृद्घ जनों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना राजस्थान सरकार की अध्यक्षता आदि विभिन्न मानद् पदों पर रहकर सेवाकर रही है। उनके राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में लगभग १५० आलेख प्रकाशित है।
टेगौर लिटरेसी अवार्ड डॉ. विजयालक्ष्मी चौहान को घोषित
Date: