उदयपुर पोस्ट। कपासन आरएनटी ग्रुप ऑफ काॅलेज के प्रबंध निदेषक डाॅ. वसीम खान को जयपुर में भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में इंडो-नेपाल समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया। डाॅ खान को शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों मे किये गए उल्लेखनीय कार्यों व उपलब्ध्यिों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राजदूत नेपाल सरकार विष्णु हरी नेपाल थे एवं मुख्य वक्ता महावीर प्रसाद टोरडी, विषिष्ट सलाहकार उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार थे तथा प्रेरणा स्त्रोत आई.पी.एस. पंकज चैधरी थे।
डाॅ. खान को पूर्व में भी शिक्षा शिरोमणि अवार्ड, समाज सेवा रत्न, साम्प्रदायिक सद्भावना अवार्ड, अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा के विकास के लिए राज्य स्तरीय सम्मान व आउट स्टेंडिंग सर्विस एक्टिविटी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। गौरतलब है कि डाॅ. वसीम खान राजस्थान के एकमात्र अल्पसंख्यक समुदाय के विष्वविद्यालय केन्द्रीय छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं एवं उसके बाद से ही 2002 में उन्होंने चित्तौडगढ जिले के कपासन में पहले निजी महाविद्यालय की स्थापना की एवं 2002 से लेकर 2018 तक चित्तौडगढ, कपासन, डबोक, उदयपुर, घाटोल एवं नीम का थाना आदि स्थानों पर 17 विभिन्न महाविद्यालयों एवं एक विद्यालय का सफल संचालन कर रहे हैं एवं समाज सेवा के रूप में उन्होंने 3 गांवों को गोद ले रखा है तथा वर्ष पर्यन्त सामाजिक चेतना एवं जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम करते रहते हैं। इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण आर.एन.टी. परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।