उदयपुर। अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह के लिए डॉ. मोहम्मद आदिल को सहायक नाज़िम के पद पर नियुक्त करदिया गया है। डॉ आदिल ने मंगलवार को कार्य भार संभाल लिया।
प्रतापगढ़ निवासी डॉ आदिल ने अपनी शिक्षा उदयपुर से पूरी कि थी और आदिल लम्बे समय तक उदयपुर में ई टीवी उर्दू के पत्रकार रह चुके अभी भी आदिल जयपुर में ई टीवी उर्दू के पत्रकार के रूप में कार्यरत थे। पिछले वर्ष डॉ आदिल को साहित्य सम्मान से भी नवाज़ा गया था।
मंगलवार को दरगाह कमिटी के नए सहायक नाजिम डॉ मोहम्मद आदिल ने मंगलवार को कार्य भार ग्रहण किया। इस मौके पर कमेटी स्टाफ ने उनका गुलपोशी कर इस्तकबाल किया। डॉ आदिल सुबह नाजिम दफ्तर पहुंचे। उन्हें कार्यवाहक नाजिम हाजी मोहम्मद सिद्दीक ने पद भार ग्रहण कराया। इसके बाद कमेटी स्टाफ ने उन्हें मुबारकबाद पेश की। मोबीन अहमद खान, अब्दुल अजीज, अब्दुल रहमान, शाहनवाज हुसैन, पूर्व सहायक नाजिम अब्दुल अलीम, बशीरुल कादरी, हनीफ खान और सलामुद्दीन आदि ने उनकी गुलपोशी की। बाद में डॉ आदिल ने कमेटी के कामकाज के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उनकी ज्वॉइनिंग रिपोर्ट दरगाह कमेटी सदर मोहम्मद उबेदुल्लाह शरीफ और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय को भी भेज दी गई है।
डॉ. आदिल को ख्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह में सहायक नाज़िम पद का कार्य भर सँभालने पर उदयपुर लेकसिटी के अध्यक्ष मनु राव व् प्रेस क्लब की कार्यकारणी के साथ सभी क्लब के साथी सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है ।