जीवन की असली परीक्षा चुनौतियों को पार पाने में ही निहित – डॉ. कुमावत
मंगलोत्सव में छात्रों ने बिखेरे जलवे और जीते कई अवार्ड
उदयपुर, आलोक संस्थान के आलोक सी. सै. स्कूल, हिरण मगरी, सेक्टर – 11 में कक्षा 12वीं के विद्यार्थीयों के लिये षुभकामनाएँ प्रदान करने हेतू तथा उनके भावी जीवन को उन्नत बनाये जाने हेतू मंगलोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के बालकों व षिक्षकों ने उत्साह से भाग लिया।
आलोक संस्थान निदेषक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बालकों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि जीवन की असली परीक्षा चुनौतियों को पार पाने में ही निहित है। आलोक सदा तुम्हारे साथ हैं किसी न किसी रूप में आलोक सदैव तुम्हारे जीवन में प्रकाष फैलाऐगा। सच्चे विद्यार्थी की पहचान समाज में रहकर होती हैं केवल दिखावे मात्र से नहीं।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा निर्देषित एवं मनमोहन भटनागर द्वारा कम्पोज फिल्म “स्कूली…..यादों का बस्ता” का प्रदर्षन किया गया जिसको देखकर छात्र-छात्राओं के आँखों से आँसू आ गये।
इस अवसर पर संस्थान चेयरमेन ष्यामलाल कुमावत ने कहा कि सभी को अपनी पहचान बनाने की प्रबल इच्छा होती हैं किंतु ऊपरी आवरण अर्थात बेढ़ंगे आचरण से कोई भी अपनी पहचान नहीं बना सकता। मनुश्य की पहचान तो उसके सुंदर आचरण से ही बनती । व्यक्ति अपने गुण, त्याग और समपर्ण से ही ऊपर उठता हैं।
इससे पहले सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती के पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी। स्वागत उद्बोधन सजल बापना द्वारा दिया गया। कक्षा 11वीं सेक्षन सी के युक्ति और समूह द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर “आलोक श्री” प्रतीक कुमावत तथा “आलोक सुश्री” जिज्ञासा जैन चुने गये। तथा साथ में सर्वश्रेश्ठ ड्रेस के लिये दिनेष बग्गा और षिवानी षेखावटी को सम्मानित किया गया।
चेयरमेन अवार्ड – प्रतीक कुमावत
डायरेक्टर अवार्ड – सताक्षी षर्मा
आइकन ऑफ द क्मबंकम – जगदीष रावल
कालिदास अवार्ड – आयुशि भटनागर
बेस्ट इंटरेक्टर के लिये लाईफ टाईम अचींवमेंट अवार्ड – कुलदीप अमेरिया
आर्ट के लिये टेगोर अवार्ड – मुक्ता षर्मा,
ध्यानसाधना, मनन के लिये पंतजली अवार्ड – हीना षर्मा
अंग्रेजी वार्तालाप, बातचीत के लिये डॉ. राधाकृश्णमोहन अवार्ड – जिज्ञाषा जैन और गुरूसा नाहर
सांस्कृतिक गतिविधियों के लिये मीरा अवार्ड – सोनाली पंचवानी और अंचल जैन
खेलकूद में सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन के लिये एकलव्य अवार्ड – अनिमेश मेहता और हेमलता चौधरी
आचार्य अवार्ड – विमल पटेल, मोतिसिंह रापतूत, रोहित कोठारी
आषाजनक न्यू कमर के लिये उदयसिंह अवार्ड – प्रिया प्रजापत
संगीत के क्षेत्र में सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन के लिये तानसेन अवार्ड – रवि नन्दावत
नृत्य के लिये उदय षंकर अवार्ड – सोनाली मेहता
स्कूल की गतिविधियांे में भाग लेने एवं सहयोग के लिये प्रताप अवार्ड – देवेष वषिश्ट
बेस्ट मोनिटंरिंग के लिये पन्नाधाय अवार्ड – हीना षर्मा
सामाजिक सेवा के कार्य में योगदान देने के लिये विवेकानन्द अवार्ड – अक्षय राज कुमावत, दिनेष बग्गा
उभरते वैज्ञानिक के लिये विक्रम साराभाई अवार्ड – निकिता राठौड
उभरते हुए उद्यमि के लिये जमषेदजी टाटा अवार्ड – लक्षित कुरड़िया
लाइफ टाइम अचिंवमेंट अवार्ड – धु्रव हरावत, परिधि कुमावत।