ब्राज़ील ने दुनिया को कुछ बेहतरीन मॉडल दी है लेकिन साउ पाउलो में अलग ही कद काठी की मॉडल धूम मचा रही हैं.दरअसल ये महिलाएं प्लस साइज फैशन वीक में भाग ले रही हैं.ब्राज़ील में प्लस साइज के कपड़ो की मांग भी बढ़ गई है.इस फैशन शो में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों ने अपने ताज़ा कलेक्शन को यहां दर्शाया है.प्लस साइज फैशन वीक की शुरुवात सात साल पहले हुई थी और तब से लेकर अब तक इसमें विस्तार देखा गया है.
ताज़ा आकंडे बताते है कि देश की आधी आबादी मोटापा या अधिक वजन की शिकार है.लेकिन अब इन मांओ का मानना है कि नए तरह की पोशाक ने उनमें भी बैगी और काले कपड़ों को छोड़ नए फैशन वाले कपड़े पहनने का आत्मविश्वास जगाया है.