चित्तौडग़ढ़। डगला का खेड़ा का खेड़ा क्षेत्र में रविवार को एक कांस्टेबल व एक अन्य युवक ने अपने रिश्तेदार बालक के बाल सही नहीं काटने की शिकायत करते हुए नाई के ही बाल
काट दिए। इस दौरान बीच-बचाव में आया युवक घायल हो गया।
डगला का खेड़ा में सांकड़ों का खेड़ा निवासी राजेश सेन व हिंगोरिया निवासी मनीष सेन सैलून पर काम करते हैं। रविवार को इनकी दुकान पर एक बच्चा बाल कटवाने आया। कुछ देर बाद अहमद नूर नाम का पुलिस कांस्टेबल और उसका साथी मोहसिन दुकान पर पहुंचे और बच्चे के बाल सही नहीं काटने की शिकायत की। इस दौरान कांस्टेबल अहमद नूर ने राजेश सेन को पकड़ा और मोहसिन राजेश सेन के बाल जबरन काटने लगा। राजेश ने विरोध किया, वहीं मनीष सेन ने बीच बचाव किया, तो आरोपियों ने मनीष सेन पर भी कैंची का वार कर दिया, जिससे उसके सिर में घाव हो गया। मनीष सेन के नीचे गिरते ही आरोपी भाग गए। घायल मनीष को श्री सांवलियाजी सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस घटना से डगला का खेड़ा में लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना पर सदर थाना प्रभारी भवानीसिंह राजावत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश घटना में पुलिस कांस्टेबल के शामिल होने की जानकारी एसपी प्रसन्नकुमार खमेसरा को मिली तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। एसपी ने थाना प्रभारी राजावत को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाने पर पहुंच जताया रोष: घटना का पता चलते ही सेन समाज के लोग बड़ी संख्या में सदर थाने पहुंच गए और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सोमवार को एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
लोगों में पैंथर का खौफ
बाल सही नहीं काटे, तो नाई के बालों पर ही चलाई कैंची
Date: