उदयपुर । शहर में त्योहारी सीजन के चलते लोग खरीदारी के लिए जुट गए है। शहर के मुख्य बाजारों की संकरी गालियों में रविवार को लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। गुरू पुष्य नक्षत्र में अच्छी ग्रहाकी के बाद धनतेरस से दीपावली तक अच्छे कारोबार की उम्मीद है। सोमवार सुबह से ही बाजारों में अच्छी भीड़ देखी गई। सुबह सुबह ही शहर के मालदासी स्ट्रीट, बाबुबाजार, अशवनी बाजार, मंड़ी, सिंधी बाजार आदी पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। सराफा, इलेक्ट्रॉनिक आयटम, ऑटोमाबाइल, दीप, पटाखों व गारमेंट्स सहित अन्य दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की।
मुख्य बाजारों की संकरी गालियां होने से दिनभर कई बार जाम की स्थिती बनी। सबसे ज्यादा परेशानी मालदास स्ट्रीट व मंडी की नाल में वाहनों को निकलने में काफी समस्या आई, जिसके कारण यहां पर बार-बार जाम लगाता रहा। वहीं याताया व्यावस्था भी चरमराने लगी है, लेकिन कोई ट्रैफिक जवान तैनात नहीं होने से स्थिती बार-बार बिगड़ती रही।
ठेला गाड़ी बनी समस्या
शहर के मख्य में स्थित मंडी में ठेला गाड़ी पर दुकान लगाने वालों के कारण वाहन चालकों को काफी समस्या उठानी पड़ी। संकरा मार्ग होने के बावजूद भी ठेला रोड पर ही अपने छोटे-मोटे सामान बेचने लगते है और इनके कारण टै्रफिक व्यवस्था बिगड़ गई। मार्ग पर खड़े रहने के कारण अन्य वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।
लुभा रहे फैन्सी पटाखे :
पटाखा बाजार में दुकानों लग गई है। लव कुश स्टेडियम में लगी दुकानों में कई पटाखे आए है। लोगों को इस बार बाजार में फै ंसी पटाखे अधिक लुभाएंगे। जहां फुलझड़ी जलाने पर ट्रेन की आवाज निकलेगी। वहीं रंग दरबार के १२ शॅाट आसमान में दिखाई देंगे। १२ कलर म्यूजिक शॉट के साथ ही सितारे निकलेगें। इसके साथ ही उडऩ छतरी, म्यूजिकल ट्रेन के अलावा अन्य पटाखे भी लोगोंं के आकर्षण का कंछ्र बनेगें। स्कुलों की अवकाश होने के कारण पटाखों की दुकानों में भीड़ देखने को नहीं मिली। व्यापारियों ने बताया कि धनतेरस में लोगों की अच्छी भीड़ आने और उसके मुताबिक अच्छे व्यापार की उम्मीद है। पटाका व्यापारियों ने बताया कि हीरो-हीरोइनों के नाम के पटाके बाजार में आये है। जिसके करीना रॉकेट, केटरीना फुलझड़ी, मल्लिका शेरावत के नाम पर रस्सी बंब बिक रही है। इस बार गोङ्क्षवद और ऐश के नाम पर बमों की लड़ी बाजार में है।
कपड़ों की दुकानों पर भीड़ : शहर में रेडीमेट कपड़ों की दुकानों पर खासी भीड़ लगी हुई है दिवाली के चलते कई शो रूम्स पर विशेष ऑफर लगे हुए है जिसके चलते खासी भीड़ जमी हुई है और महिलाएं और पुरुष जम कर खरीददारी कर रहे है | शोरूम्स मालिकों के अनुसार इस बार युवाओं में ब्रांडेड कपडे खरीदने का काफी क्रेज दिख रहा है |
इलेक्ट्रॉनिक्स की बूम : बापूबाज़ार सूरज पोल आदि जगह इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के लिए खासे ऑफर्स का इंतज़ाम किया हुआ है और उदयपुर वासी जम कर खरीददारी करने में लगे हुए है | टाउन हॉल पर तो यह आलम है की शोरूम मालिकों ने अपनी दूकान के बाहर तक टीवी फ्रीज आदि जमा रखे है बड़े बड़े गेट लगेहुए है |
दुपहिया और चार पहिया वाहनों की बुकिंग : मंगलवार को धनतेरस होने से पिछले कई दिनों से आज के दिन वाहनों की डिलिवरी के लिए लोगों ने आर्डर बुक किये हुए है एक शोरूम्स मालिक के अनुसार सिर्फ धनतेरस के दिन १८०० दुपहिया वाहनों को डिलीवर करना है जिसकी तैयारी पिछले कई दिनों से कर रखी है |
सजावट के सामान से दुकानें सजीं :
दीवाली में घर-आंगन और मुख्य द्धार को सजाने के लिए कृ त्रिम फुलों की लड़ी, गुलदस्ते और आकर्षक मालाओं का बाजार भी सज गया है। कृत्रिम फू लों से सजी दुकानों बाहर तक सजी हुई है। वहीं विघुत झालरों की दुकानें भ्ज्ञी जगमगाने लगी है। दीवाली पर कमल और फुल मालाओं को बेचने माली समाज के लोग तैयारी कर रहे है।
दिया-बाती की दुकानें लगीं :
धन देवी मॉ लक्ष्मी की पूजा अर्चना के त्यौहार दीपावली में दिया और बाती का महत्व है। मिट्टी के दिये और रूई की बाती बेचने बाजार में दुकानों सजी हुई है। एक व्यापारी ने बताया की मिट्टी के छोटे दिये सबसे ज्यादा बिकते है। त्यौहार के सिजन में दिपक एक रूपये में एक मिल रहा है। वहीं चमकदार रंग-बिरंगे दिये भी ग्राहक पंसद कर रहे है। दीवाली पर घर में मॉ लक्ष्मी का आहान करने द्धार और आंगन में रंगोली सजाने बाजार में रंग बिंरगाी रंगोली सजाने बाजार में रंग बिंरगे रंगोली, मिठाई और फलों की दुकानों भी आकर्षक ढंग से सजाई गई है। श्री लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियों तस्वीर बेचने वाले व्यापारी भी दुकान सजाने की तैयारी में है।
त्योहारी सीजन में बड़ी बाजारों में हलचल – बाजारों में छाई रौनक
Date: